(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: बीजेपी नेता की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, सिर में गोली मार की हत्या
BJP Leader Murder: कांकेर जिले में अज्ञात हमलावरों ने पखांजूर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी है. असीम राय पर यह दूसरी बार हमला हुआ है.
Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में अज्ञात हमलावरों ने पखांजूर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी है. असीम राय पर यह दूसरी बार हमला हुआ है. इससे पहले भी साल 2014 में उनके ऊपर हमला किया गया था, हालांकि उस हमले में असीम राय बाल बाल बच गए. लेकिन 7 जनवरी रविवार देर रात कांकेर जिले के पखांजूर शहर के पुराना बाजार इलाके में मोटरसाइकिल से अपने घर जाते वक्त असीम राय को अज्ञात हमलावरों ने सिर पर गोली मारी, जिससे वह मोटरसाइकिल से गिर गए. इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से उन्हें पखांजूर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इधर भाजपा नेता की हत्या के बाद पखांजूर और कांकेर जिले में भाजपाइयों ने अज्ञात हमलावरो की गिरफ्तारी को लेकर चक्का जाम कर दिया है. साथ ही नगर बंद बुलाया है. वहीं पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है कि आखिर असीम राय पर किसने हमला किया है. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि भाजपा नेता की हत्या की सभी एंगल से जांच की जा रही है. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है हालांकि इसमें हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
जानकारी के मुताबिक असीम राय पखांजूर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं, और पहले वह निवर्तमान पार्षद और सत्तारूढ़ भाजपा के कांकेर जिला इकाई के उपाध्यक्ष भी थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना स्थल पर मिले सबूत से संकेत मिल रहा है कि असीम राय की हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से की गई है, लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से इस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है. इस घटना की सीसीटीवी वीडियो भी खंगाली जा रही है, जिसमें पल्सर वाहन में दो अज्ञात हमलावर दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है.
इधर भाजपा नेता की हत्या के बाद कांकेर और पखांजूर एरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. अज्ञात हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 2014 में भी असीम राय दो लोगों की इसी तरह के हमले में सुरक्षित बच गए थे. बाद में हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. देर रात तक अस्पताल में भारी संख्या में लोग और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि पखांजूर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा था. 15 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, पखांजूर नगर पंचायत में अभी कांग्रेस का कब्जा है, यहां कांग्रेस के बप्पा गांगुली अध्यक्ष हैं, जिनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया है.
अंतिम संस्कार में पहुँच सकते है डिप्टी सीएम विजय शर्मा
जानकारी के मुताबिक असीम राय के अंतिम संस्कार में भाजपा के बड़े नेता और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी पहुंच सकते हैं. हालांकि अभी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. हालांकि कांकेर से बीजेपी सांसद मोहन मंडावी और विधायक आसाराम नेताम मौजूद है. इधर असीम राय की हत्या के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. वही पखांजुर के व्यापारी संघ ने भी इस घटना की निंदा करते हुए अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठाने बंद रखी है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: अंबिकापुर में मुरुम का अवैध उत्खनन, 15 दिनों में पहाड़ का बड़ा हिस्सा बना समतल मैदान