Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में केंद्र सरकार की अमृत मिशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इस योजना के तहत 24 घंटे पानी की सप्लाई की बात कही गयी थी. इस क्षेत्र में केंद्र सरकार की अमृत मिशन योजना के तहत 106 करोड़ की लागत से पाइप लाइन बिछाया गया है, लेकिन फिर भी लोगों को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल रहा है.अंबिकापुर शहरवासियों को पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इस योजना के तहत कई वार्ड में पानी नहीं पहुंच सका.


इस मुद्दे पर बीजेपी ने किया प्रदर्शन


बीजेपी शहर मंडल ने इस मुद्दे को लेकर अंबिकापुर के गांधी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. नगर निगम के पूर्व महापौर प्रबोध मिंज के अनुसार अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में केंद्र सरकार के अमृत मिशन योजना के तहत पुराने पाइप लाइन को बदलकर नये पाईप लाईन बिछाने का काम किया जाना था साथ ही जहां पाइप लाइन नहीं है, वहां नया पाइप लाइन बिछाना था. पूर्व महापौर ने ठेकेदार और अधिकारियों के द्वारा राशि की बंदरबाट करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने इस योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं होने पर नगर निगम का घेराव कर उग्र आंदोलन की बात भी कही.


Jashpur Crime: जशपुर से 40 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इस जिले में थी बेचने की योजना




नगर निगम टैंकर से भेजती है पानी


अंबिकापुर नगर निगम में बहुत ऐसे वार्ड हैं, जहां कभी-कभी पानी की सप्लाई बंद हो जाता है. इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे समय में नगर निगम ऐसे क्षेत्रों में टैंकर में पानी भरकर भेजती है. इस मुद्दे को लेकर अब बीजेपी भी सक्रिय हो गई है और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की बात कह रही है.


Bastar Corona Update: बस्तर में पिछले 24 घंटे में चार कोरोना मामले सामने आये, जिले में नहीं घट रहे एक्टिव केस