एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का बड़ा हमला, कहा- झंडे में शांति का सफेद रंग गायब, इसलिए अशांति फैलाती है BJP
Chhattisgarh News: सीएम बघेल ने कहा, "रंगों से कोई फर्क नहीं पड़ता, सात रंगों से अलग-अलग रंग बने हैं. भगवा हमारे साधु-संतों का रंग है, जिन्होंने सांसारिक मोह-माया से त्याग कर लिया है."
Chhattisgarh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री इन दिनों रंगों को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. पहले एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर भगवा को कुचलने का आरोप लगाया. इसके बाद अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने शिवराज सिंह चौहान को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) के झंडे में शांति गायब है, इसलिए अशांति फैलती है.
दरअसल सीएम भूपेश बघेल शनिवार को दुर्ग रवाना होने से पहले रायपुर हेलीपैड पर मीडिया से बातचीत के दौरान शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार किया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "रंगों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, सात रंगों से अलग-अलग रंग बने हैं. भगवा हमारे साधु-संतों का रंग है, जिन्होंने सांसारिक मोह-माया से त्याग कर लिया, भगवा सर्वोच्च त्याग का है. इन्होंने कौन सा त्याग कर लिया, जो भगवा धारण कर रहे हैं. बीजेपी के लोग सब हड़पने के लिए भगवा रंग धारण करते हैं."
"सनातन धर्म की संस्कृति को मिटाने का काम कर रही बघेल सरकार"
उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए आगे कहा कि कांग्रेस के झंडे में सबसे पहला भगवा ही रंग है, दूसरा सफेद और तीसरा हरा है. हमारा रिप्रेजेंटेशन पूरे देश और समाज का है. ये लोग भी हरा रंग रखे हुए हैं, लेकिन उसमें शांति नहीं है. क्योंकि बीच का सफेद रंग, जो शांति का है, वह गायब है, इसलिए अशांति फैलती है. आपको बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल सरकार पर भगवा को कुचलने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में अगर कोई भी भगवा पहनता है तो भूपेश सरकार उसे कुचलने का काम करती है. सनातन धर्म की संस्कृति को मिटाने का काम बघेल सरकार कर रही है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
ओटीटी
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion