Chhattisgarh Open School Class 10 & 12 Exams Time Table Released: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड (Chhattisgarh State Open School Board) ने क्लास दसवीं और बारहवीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य मुक्त विद्यालय बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं अप्रैल से मई महीने के बीच में आयोजित की जाएंगी. वे छात्र जो इस बार सीजीएसओएस (CGSOS) की बोर्ड परीक्षाएं दे रहे हों, वे टाइम टेबल देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - sos.cg.nic.in
प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी होंगी आयोजित -
ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा के साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी ली जाएंगी. 12वीं की परीक्षा एक अप्रैल से 2 मई तक होगी और 10वीं की मुख्य परीक्षा चार अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित होगी. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की तरफ से जारी टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा का निर्धारित समय सुबह 8:30 बजे से 11.45 बजे तक है.
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल के सचिव वीके गोयल ने विद्यार्थियों से कहा कि परीक्षा से सबंधित समय सारिणी की जानकारी नजदीकी अध्ययन केंद्र से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा परीक्षा का टाइम टेबल छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट sos.cg.nic.in पर भी उपलब्ध है.
छुट्टी के दिन भी होगा एग्जाम -
नोटिस में दी जानकारी में बताया गया है कि, परीक्षाकाल में शासन द्वारा अगर कोई अवकाश या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं तय टाइम टेबल के अनुसार होंगी. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, आवश्यक होने पर तारीख और समय में बदलाव कर सकता है.
इस तारीख तक हों प्रैक्टिकल परीक्षाएं –
केन्द्राध्यक्ष को प्रायोगिक परीक्षा 2 मई तक अनिवार्य रूप से सम्पन्न कराने को कहा गया है. प्रैक्टिकल परीक्षा की सूचना लिखित परीक्षा के दौरान ही छात्रों को दी जाएगी. इस दौरान ही उन्हें तारीखों और समय के बारे में बताया जाएगा. हायर सेकण्डरी सैद्धांतिक परीक्षा के दिन हाईस्कूल प्रायोगिक परीक्षा और हाईस्कूल सैद्धांतिक परीक्षा के दिन हायर सेकण्डरी प्रायोगिक परीक्षा ली जा सकती है.
यह भी पढ़ें: