Surajpur Police: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सूरजपुर पुलिस (Surajpur Police) अवैध कोयले के कारोबार (illegal coal trading) पर नकेल कस रही है. हाल ही में पुलिस टीम ने भटगांव के सिवारीपारा नर्सरी के पास से लावारिस हालत में पड़ा 10 टन कोयला सहित एक मिनी टिपर, दो मोटरसाइकिल जब्त किया था. वहीं आज अवैध कोयले के ख़िलाफ़ पुलिस को एक और सफलता मिली है. सूरजपुर ज़िले (Surajpur District) की बिश्रामपुर पुलिस टीम (Bishrampur Police Team) ने एक पिकअप वाहन (pickup vehicle) में लोड डेढ़ टन कोयला जब्त (confiscated) किया है. इस मामले में एक आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
दरअसल, बिश्रामपुर थाना प्रभारी शिवकुमार खूंटे को मुखबीर से सूचना मिली कि एक पिकप वाहन में कोयला लोड़ है. जो मानी से दतिमा की ओर जा रहा है. इस सूचना से सूरजपुर एसपी राजेश अग्रवाल को अवगत कराया गया. जिस पर उन्होंने घेराबंदी लगाकर सतर्कता बरतते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इसके पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर की पुलिस टीम ने कुरूवां चौक में घेराबंदी लगाया. घेराबंदी के बाद वाहनो के जांच करने के दौरान मानी से आ रहे पिकप को रोककर तलाशी ली गई जिसमें कोयला बरामद हुआ.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
उक्त कोयला संबंध में पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक गांगीकोट निवासी अशोक राजवाड़े से दस्तावेज की मांग की. पर चालक कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका. वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर बिश्रामपुर पुलिस ने चोरी का कोयला होने की पूर्ण संभावना पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए डेढ़ टन कोयला और पिकप वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 4005 को जप्त कर आरोपी अशोक राजवाड़े को गिरफ्तार कर लिया.