Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) में व्यापम ने सिविल इंजीनियर (civil engineer) के रिक्त पड़े पदों पर बंपर भर्ती (Recruitment) निकाली है, विभाग ने सब इंजीनियर (सिविल) बैकलॉग के 18 पद और सब इंजीनियर सिविल नियमित 382 पदों के लिए भर्ती निकाली है.
8 अपैल को होगी परिक्षा
जानकारी के मुताबिक इसके लिए व्यापम आने वाले 8 अप्रैल को परीक्षा आयोजित करेगा, छत्तीसगढ़ सरकार के जल संसाधन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, हालांकि अभी आवेदन की तारीखों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य की व्यापम आधिकारिक वेबसाइट पर इस भर्ती से संबंधित जानकारी हर रोज अपडेट किया जा रहा है. वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी जानकारी ले सकता है.
Chhattisgarh: 4 IFS अफसरों के खिलाफ अभियोजन की अनुमति का मामला, हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
ये अभ्यर्थी कर सकते है आवेदन
छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे हैं बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है, छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा एक के बाद एक सरकारी विभागो में भर्तियां निकाली जा रही है और इस बार सिविल इंजीनियरों को मौका दिया है. जल संसाधन विभाग के द्वारा नियमित सिविल इंजीनियर और बैकलॉग इंजीनियर के पद पर निकाले गए भर्ती प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ के स्थानीय मूल निवासियों को वरीयता मिलने वाली है. दरअसल इस नौकरी को पाने के लिए राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है. इसके साथ ही इंजीनियरिंग की डिग्री भी होनी चाहिए. हालांकि आरक्षण राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ही दिया जाएगा. वहीं इस नौकरी को पाने के लिए उम्र की बात की जाए तो 40 साल की क्राइटेरिया ही रखी गई है, यानी कि 40 साल से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे...
आवेदको के लिए व्यापम ने तय की फीस
इन पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग फीस तय किया गया है. सामान्य वर्ग के लोगों को आवेदन करने के लिए 350 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 250 रुपये जबकि ST/SC वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. विभाग ने भर्ती संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करने की अपील की है और यहां से इस भर्ती के संबंध में पूरी जानकारी मिलने की बात कही है, इसके अलावा CG व्यापम के दिए गए नोटिफिकेशन में स्पष्ट है कि इन पदों में भर्ती होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतनमान के अनुसार 35 से 40 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा. नियमित सिविल इंजीनियर और सिविल बैकलॉग के पदों के लिए भी सामान्य सैलरी रखी गई है.
यह भी पढ़ें-