Bhupesh Baghel in Bastar: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर मंगलवार दोपहर बस्तर पहुंचेंगे. जहां वे बस्तर वासियों को लगभग 109 करोड रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पहले दंतेवाड़ा जिले में घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के छिंदनार में इंद्रावती नदी पर बने 712 मीटर के नए पुल का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद जगदलपुर शहर पहुंच बालीकोंटा में अमृत मिशन योजना के तहत बने सिवरेज मास्टर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे, इनमें 41.31 करोड़ रुपए से अधिक के 21 कार्यों का लोकार्पण और 68.10 करोड़ रुपए से अधिक के 08 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.
109 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री के बस्तर दौरे को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. दो दिवसीय प्रवास के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री लगभग 109 करोड रुपए की विकास कार्यों की बस्तर वासियों को सौगात देने के साथ ही शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लेंगे. इसके अलावा बस्तर में बने रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रीड़ा परिसर का भी मुख्यमंत्री अवलोकन करेंगे. वहीं शहर के खेल मैदानों का किए गए नवीनीकारण का भी अवलोकन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा मंगलवार शाम मुख्यमंत्री पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रहे ऐतिहासिक दलपत सागर का भी अवलोकन करेंगे, और शहर सौंदर्यीकरण के तहत बन रहे विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे, इधर मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण करेंगे मुख्यमंत्री
वही मुख्यमंत्री अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण करेंगे. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को देखते हुए पूरे बस्तर जिले में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. हालांकि कोरोना को देखते हुए इस बार भी लालबाग मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम में रोक लगाई गई है. वहीं ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ बस्तर की कुलदेवी मां दंतेश्वरी के भी दर्शन करेंगे. उसके बाद बुधवार दोपहर राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: अवैध रेत कारोबार पर पड़ी प्रशासन की नजर, अपनी साख बचाने के लिए कर दी ये कार्रवाई