Balrampur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कल से विधानसभा वार तूफानी दौरा शुरू हो गया है. पहले दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने सरकारी राशन दुकान में एक महिला की शिकायत पर तत्काल एक्शन लेकर अफसरों में हड़कंप मचा दिया था.
सीएमओ पर गिरी गाज
दरअसल, सीएम भूपेश को राशन दुकान में एक महिला ने शिकायत दी कि उसका नाम गरीबी रेखा की सूची से काट दिया गया है. जिससे उसके पास राशन कार्ड भी नहीं है और राशन के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. इस शिकायत पर सीएम ने तत्काल बलरामपुर कलेक्टर को नगर पंचायत कुसमी के सीएमओ को सस्पेंड करने का निर्देश दिया और 15 मिनट के अंदर सस्पेंशन का ऑर्डर भी जारी हो गया.
बच्चो ने सुनाया- अरपा पैरी के धार
इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया. जहां छोटे छोटे बच्चों ने छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत "अरपा पैरी के धार" सुनाया. इसपर सीएम बघेल बेहद खुश हुए और बच्चों को शाबाशी देकर उत्साहवर्धन के लिए तालियां बजाने लगे.
बाहर की दवाइयां न लिखने के निर्देश
इसके पश्चात सामरी विधानसभा के शंकरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां पोषण पुनर्वास केंद्र एनआरसी का किया निरीक्षण और बीएमओ से प्रतिदिन की ओपीडी, मरीजों के जांच के लिये मशीन की जानकारी ली, बाहर की दवाइयां न लिखने के लिए निर्देश दिए.
यूक्रेन से लौटे छात्र ने किया धन्यवाद
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कुसमी में यूक्रेन से लौटे छात्र शुभ आशीष मिश्रा ने मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की पहल पर यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं के लिए नई दिल्ली में नि:शुल्क रहने, खाने और घर वापस भेजने की व्यवस्था की गई थी.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh: 20 दिनों के लिए NH 53 का ओवर ब्रिज रहेगा बंद, जानें किस मार्ग का कर सकते हैं प्रयोग