Chhattisgarh News: महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच उद्धव ठाकरे की सरकार पर काले बादल मंडरा रहे हैं.इस वजह से पूरे देश की निगाहें महाराष्ट्र की सियासी उथल पुथल पर बनी हुई है. ऐसे वक्त में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाया है साथ ही उन्होंने कही कि इसके लिए बीजेपी को आगामी चुनाव में परिणाम भुगतना पड़ेगा.


ये कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र की सियासी घमसान पर बयाना दिया है. हेलीपेड पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी के लोग विपक्षी दलों को बर्दाश्त नहीं कर पाते. ये विपक्ष को रौंदकर, कुचलकर समाप्त कर देना चाहते हैं. भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. देर सवेर बीजेपी को इसका खमियामजा भुगतना पड़ेगा. महाराष्ट्र की जनता सब देख रही है. ये जनता इनके पक्ष में नहीं है, तीनों दलों के गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) डरी हुई है. आने वाले 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरी तरह साफ होने वाली है. इस वजह से वे पार्टी में तोड़फोड़ कर रहें है.


महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर संकट


महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ एनसीपी और कांग्रेस के गठबंध की सरकार चल रही है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे एकनाथ शिंदे के एक चाल ने पूरी सरकार को घुटने पर खड़ा कर दिया है. शिंदे शिवसेना के ज्यादातर विधायकों को अपने पक्ष में लेकर गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं. इससे महाराष्ट्र में सरकार को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. सरकार और शिवसेना पार्टी को लेकर रोजाना बयानबाजी और कयास लगाए जा रहे हैं. राजनितिक जानकारों का कहना है कि बीजेपी सत्ता में वापसी कर सकती है. इसके लिए शिंदे के समर्थन में आए विधायकों को बीजेपी का समर्थन करना होगा, लेकिन इसमें भी एक बड़ी समस्या है अगर जरूरी विधायकों की संख्या नहीं होगी तो दल बदल कानून के घेरे में विधायक आ जाएंगे है.


Raipur News: रिम्स प्रबंधन पर लगा मानवाधिकार हनन का आरोप, छात्रों ने दर्ज कराई शिकायत


Chhattisgarh Bhilai Business Tower: भिलाई में 160 करोड़ रुपये से बनेगा बिजनेस टावर, जानें- क्या होंगी सुविधाएं?