Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सियासत में फिर से नई सुहबुगाहट तेज हो गई है. सूबे में कुर्सी को लेकर अलग तरह की सियासत शुरू हो गई है. सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विधानसभा वार लोगों और अपने विधायकों की नब्ज टटोलने सरगुजा (Sarguja) संभाग निकल गए हैं. वहीं सीएम इन वेटिंग स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister T S Singh Deo) भी आज से ही अपने तीनों विभाग की समीक्षा करने बस्तर (Bastar) संभाग के लिए निकले हैं.
यह अलग बात है कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश में आने वाले नेताओं को हेलीकॉप्टर मुहैया कराने वाले सूबे के सबसे रईस विधायक को उन्हीं की सरकार ने हेलीकॉप्टर नहीं दिया. ऐसे में अपने दौरे के लिए उन्होंने किराए का हेलीकॉप्टर ले लिया है. दरअसल मंत्री टीएस सिंहदेव पहले चरण में चार से सात मई तक बस्तर संभाग का दौरा करेंगे. इस दौरान दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कांकेर और धमतरी प्रवास करेंगे. आज से दौरे की शुरुआत हो गई है. सुबह-सुबह मंत्री टीएस सिंहदेव ने दंतेवाड़ा पहुंचने के बाद हेलीपैड से सीधे दंतेश्वरी मंदिर जाकर दर्शन और पूजा-अर्चना किए.
मंदिर में प्रसाद की थाली बेचने वाली महिलाओं से स्वास्थ्य मंत्री ने की बात
इस दौरान युवा कांग्रेस और जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मंत्री टीएस सिंहदेव का स्वागत किया. वहीं उन्होंने मंदिर परिसर में प्रसाद की थाली बेचने वाली महिलाओं से बातचीत भी की. मंत्री सिंहदेव पांच मई यानी कल जगदलपुर और कांकेर में विभागीय समीक्षा के साथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद छः मई को धमतरी के भीमा कोटेश्वर मंदिर, नगरी में दर्शन करेंगे. सात मार्च को धमतरी में समीक्षा के बाद रायपुर लौट आएंगे.
सरगुजा संभाग से शुरू सीएम भूपेश बघेल का दौरा
इधर सीएम भूपेश बघेल का तूफानी दौरा आज सरगुजा संभाग से शुरू हो गया है. सीएम बघेल बलरामपुर पहुंच चुके हैं, जहां ग्रामीणों से बातचीत कर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानेंगे. बताया जा रहा है कि इससे क्षेत्रीय विधायकों का परफॉर्मेंस सीएम को पता चलेगा. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि अभी जो सरकार का जनता से फीडबैक मिलेगा, उसी के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. प्रदेश के दो बड़े नेताओं के एक साथ शुरू हुए दौरे को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
जानिए कहां-कहां जाएंगे सीएम?
जय और वीरू के बीच सीएम की कुर्सी के लिए चल रही कथित लड़ाई की बात फिर से लोगों की जबान पर आ गई है. राजनीतिक गलियारों में इस यात्रा कोपावर पॉलिटिक्स के रूप में देखा जा रहा है. गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल 4 मई से 11 मई तक बलरामपुर, सूरजपुर और सरगुजा जिले की विधानसभा सीट का दौरा करेंगेय इस दौरान वह सामरी, रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, प्रेमनगर, लुंड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर विधानसभा क्षेत्र जाएंगे और जनता से सीधा संवाद करेंगे.
ये भी पढ़ें-