रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattishgarh Government) ने प्रदेश में इंग्लिश मीडियम महाविद्यालय (English Medium College) खोलने की घोषणा की है. सरकार ने कहा है कि इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को शानदार उच्च शिक्षा दी जाएगी. सरकार ने कहा है कि पहले राज्य के 10 बड़े शहरों में इन कॉलेजों की शुरुआत होगी.सरकार की योजना अगले तीन सालों में ऐसे कॉलेज हर जिला मुख्यालय में खोलने की है.यह घोषणा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है. उन्होंने कहा है कि अब अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. अपने बच्चों को खूब पढ़ाइए. अब स्कूल के बाद की शानदार पढ़ाई के लिए बच्चों को बाहर भेजने की आर्थिक परेशानी दूर होगी.


सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा है


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, ''मैं पिछले दिनों कई अभिभावकों से मिला. सबका कहना था कि कांग्रेस सरकार में शानदार अंग्रेजी और हिन्दी मीडियम सरकारी स्कूल बने हैं,इनमें  मुफ्त शिक्षा मिल रही है. लेकिन 12वीं के बाद उनके बच्चे कहां पढ़ेंगे, इसकी चिंता उन्हें सता रही रही है, क्योंकि महानगरों में पढ़ाना बहुत महंगा है. इसलिए अब हमने निर्णय लिया है कि शानदार सरकारी स्कूल की तरह ही अब सरकारी कॉलेज भी खोले जाएंगे. ये सरकारी इंग्लिश मीडियम महाविद्यालय होंगे. जहां शानदार हायर एजुकेशन(उच्च शिक्षा) मिलेगी. पहले 10 प्रमुख नगर में इसकी शुरुआत की जाएगी. इसके बाद अगले तीन साल में हम हर जिला मुख्यालय में ऐसे कॉलेज खोले जाएंगे.






मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. अपने बच्चों को खूब पढ़ाइए. अब स्कूल के बाद की शानदार पढ़ाई के लिए बच्चों को बाहर भेजने की आर्थिक परेशानी दूर होगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की शिक्षा क्रांति देश का सबसे अच्छा 'एजुकेशन मॉडल' आने वाले समय में पेश करेगी. 






पहले कहां खुलेंगे इंग्लिश मीडियम कॉलेज


इन कॉलेजों का नाम भी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय होंगे. मुख्यमंत्री की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन कॉलेजों में जून 2023 से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के कम से कम 10 प्रमुख शहरों में ये इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएं.


यह भी पढ़ें


Raipur News: 19 महीने बाद विजेंदर सिंह की जोरदार वापसी, घाना से आए बॉक्सर को 2 मिनट 17 सेकेंड में चटायी धूल


Bilaspur News: बिलासपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, तीन लड़कियां और तीन लड़के गिरफ्तार, इस तरह होता था काम