Chhattisgarh Politics: सीएम भूपेश बघेल का रमन सिंह पर पलटवार, कहा- दूसरे पार्टी के विधायकों को उठा-उठा कर ले गए, तब क्यों थी बोलती बंद?
Chhattisgarh Politics: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह हमारे गठबंधन के लोग हैं, उसमें उनको तकलीफ क्यों हो रही है? उनको तकलीफ इस बात की है कि खुला छोड़ देते. ताकि उनकी पार्टी के लोग खरीद-फरोख्त कर सकते.
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) बुधवार को रायपुर (Raipur) से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान झारखंड (Jharkhand) से आए विधायकों को लेकर उन्होंने बयान दिया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड के विधायक आए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है. पश्चिम बंगाल में 3 विधायक पकड़े गए थे. अभी जिस प्रकार से स्थितियां चल रही हैं. इलेक्शन कमीशन ने राजभवन को पत्र दिया है. 1 सप्ताह हो गया है, लेकिन राजभवन से लिफाफा खुल ही नहीं रहा.
उन्होंने कहा कि इसका मतलब यही है कि इसके अंदर खाने में कुछ-कुछ पक रहा है, तो ऐसी स्थिति में वहां के विधायकों को सुरक्षित रखने का फैसला किया गया है. इस बीच उन्होंने रमन सिंह के आरोप पर भी पलटवार किया. रमन सिंह के उठाए सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को देखना चाहिए कि कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के दूसरे पार्टी के विधायकों को उठा-उठा कर ले गए, उस समय उनकी बोलती बंद क्यों थी? उस समय बोलना था.
ये भी पढ़ें- खरीद-फरोख्त की आशंका के बीच रायपुर पहुंचे झारखंड के विधायक, सीएम भूपेश बघेल ने की मुलाकात
सीएम बघेल ने रमन सिंह से पूछा- आपको तकलीफ क्यों हो रही है?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि यह हमारे गठबंधन के लोग हैं, उसमें रमन सिंह को तकलीफ क्यों हो रही है? उनको तकलीफ इस बात की है कि खुला छोड़ देते. ताकि उनकी पार्टी के लोग खरीद-फरोख्त कर सकते. महाराष्ट्र में 50 खोख, झारखंड में 20-20 खोखा रमन सिंह इसके बारे में बताएं.
सीएम भूपेश बघेल, बुधवार को रायपुर से हिमाचल प्रदेश गए हैं. यहां वो कांग्रेस का मिनी घोषणापत्र जारी करेंगे.
ये भी पढ़ें- 'झारखंड के विधायकों को दारू-मुर्गा खिला रहे हैं सीएम बघेल', वीडियो ट्वीट कर BJP ने लगाया बड़ा आरोप