एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh News: सीएम बघेल के 'भेंट-मुलाकात' अभियान के दूसरे फेज की बस्तर से हुई शुरुआत, नक्सलियों के गढ़ में करेंगे जन चौपाल
CM Bhupesh Baghel in Bastar: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दूसरे चरण की शुरुआत बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा से करेंगे. इसके लिए पुलिस की तरफ से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं.
CM Bhupesh Baghel Bastar Division Visit: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) विधानसभा क्षेत्रों में अपने भेंट-मुलाकात अभियान के दूसरे चरण में बुधवार से बस्तर संभाग (Bastar Division) के दौरे की शुरुआत करने वाले हैं. यह अभियान 18 मई से 2 जून तक चलेगा. इस दौरान संभाग के 7 जिलों में सीएम जन चौपाल लगाने के साथ ही सभी समाज के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही अलग-अलग विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे. आज से बस्तर में शुरू हो रहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दूसरे चरण की शुरुआत बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा से करेंगे. दूसरी तरफ सीएम के दौरे को देखते हुए सुकम पुलिस की तरफ से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. सीएम के भेंट-मुलाकात के दूसरे चरण की शुरुआत सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा से हो रही है. इस दौरान सीएम बघेल कोंटा क्षेत्र के वासियों से सीधे रूबरू होंगे. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम बुधवार को 12 बजे सुकमा के कोंटा विधानसभा पहुंचेंगे.
बुधवार सुकमा में यहां-यहां जाएंगे सीएम बघेल
कोंटा में आम जनता से भेंट-मुलाकात और शासकीय योजनाओं के साःसाथ कार्यक्रमों का जायजा लेने के बाद सीएम भूपेश बघेल 2 बजे क्षेत्र के ही छिन्दगढ़ ब्लॉक पहुंचेंगे. यहां भी लोगों से भेंट-मुलाकात करने के बाद 4 बजे सुकमा जाएंगे. सीएम सुकमा में पुलिस लाईन में मौजूद ऑफिसर्स मेस का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद शहीद पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण और सी-मार्ट का उद्घाटन करेंगे. सीएम भूपेश बघेल शाम 6 बजे से 7.30 बजे तक सुकमा में पार्टी के कार्यकर्ताओं और अलग-अलग सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से भेंट-मुलाकात करने के बाद राजीव भवन का अवलोकन के अलावा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.
सीएम ने पहले चरण में सरगुजा संभाग का किया था दौरा
सुकमा में बुधवार को रात्रि विश्राम के बाद सीएम भूपेश बघेल अगले दिन गुरुवार को बस्तर के दूसरे विधानसभा का दौरा करेंगे. दरअसल सीएम ने राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत की है. भेंट-मुलाकात अभियान के पहले चरण में मुख्यमंत्री ने 4 से 11 मई तक सरगुजा संभाग के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया था, जिसके बाद बुधवार 18 मई से अब अगले 2 जून तक बस्तर संभाग के सभी जिलों का दौरा कर आम जनता से भेंट- मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement