Bhupesh Baghel in Durg: दुर्ग जिले के जजंगिरी गांव में रोहिणी गौशाला के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे. सीएम आसन पर विराजित ना होकर संतों के सम्मान में नीचे बैठ गए. इस पर मौजूद संतों ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमेशा भारत में परंपरा रही है कि हमेशा से धर्मगुरु ऊपर विराजित होते हैं और राजा उनका सम्मान करते हुए नीचे स्थान ग्रहण करते हैं.
संतो के आग्रह पर सीएम ने 50 लाख देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर श्री राधे निकुंज आश्रम में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के लिए संस्थान द्वारा किये गए आग्रह पर मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की.इस दौरान मौजूद संतों ने मुख्यमंत्री के गोधन न्याय योजना की विशेष तौर पर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि गौ माता के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री ने शुरूआत की है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने को लेकर कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र ठगी का दूसरा दस्तावेज बताया है इसको लेकर मुख्यमंत्री ने पटलवार करते हुए कहा कि भाजपा न 15 सालो में प्रदेश की जनता को ठग है सब जानते है लेकिन कांग्रेस पार्टी जो कहती है वो करती है.
वीर नारायर सिंह के शहादत दिवस के मौके पर भी हुए थे शामिल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम सोनाखान पहुंचे और वहां शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री इस मौके पर स्मारक स्थल सोनाखान में 29 लाख 51 हजार रूपए की लागत से स्थापित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही 16 करोड़ एक लाख रूपए की लागत से निर्मित एकलव्य छात्रावास एवं जोंक नदी में 9 करोड़ 60 लाख 62 हजार रूपए की लागत से बंगलापाली से महाराजी मार्ग पर बने पुल का लोकार्पण किया.
यह भी पढ़ें:
राजस्व कर्मचारी को घूस देकर शख्स ने सिर पर फेरा हाथ, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देख उड़ गए सबके होश