Durg News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने दुर्ग (Durg) के धमधा ब्लॉक में अलग-अलग कामों का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सर्वसुविधायुक्त सब्जी और फल मंडी की सौगात धमधा क्षेत्र वासियों को दी. 11 करोड़ की लागत से बने इस सब्जी मंडी का लोकार्पण करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसी सब्जी मंडी नहीं है जो धमधा में बनी है.
सब्जी और फल मंडी के अलावा सीएम बघेल ने 1 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी भवन का लोकार्पण भी किया. साथ ही जल संसाधन विभाग की 18 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और पीएचई विभाग की 15 करोड़ रुपये की योजनाओं का भूमि पूजन भी किया. इस मौके पर उन्होंन मंडी की योजना बनाने के लिए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की सराहना की.
पीएससी के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने धमधा के स्वास्थ्य केंद्र को 30 से बढ़ाकर 50 बिस्तर तक अपडेट करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही धमधा में पीएससी, सेना भर्ती और दूसरे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा शुरू होगी. इसके साथ ही उन्होंने एक करोड़ की लागत से स्टेडियम की घोषणा भी की. यही नहीं धमधा महाविद्यालय में ऑडिटोरियम के लिए भी सीएम मे ऐलान किया.
तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण
सीएम बघेल ने धमधा के बंधुआ तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने इस मौके पर धमधा में सामुदायिक भवन के लिए 1 करोड़ रुपये की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि धमधा के विकास के लिए हर संभव कदम सरकार ने उठाए हैं. इसके साथ ही निरंतर विकास कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब धमधा की पहचान उद्यानिकी फसलों से है. उद्यानिकी फसलों और विकास के लिए मंडी बनाई गई है.
सीएम ने किसानों को कृषि उपकरण भी बांटे
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 50 किसानों को ट्रैक्टर बांटे. मत्स्य कृषकों को भी नाव, जाल, मत्स्य आहार आदि वितरित किए. इसके साथ ही उन्होंने समाज कल्याण विभाग के हितग्राहियों को भी बाइक दी. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान किसानों के साथ भोजन भी किया.उन्होंने इस दौरान किसानों से उद्यानिकी फसलों की स्थिति के बारे में जानाकरी ली. साथ ही उन्होंने किसानों से इस क्षेत्र में और भी बेहतर योजनाएं बनाने के लिए चर्चा की.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh News: जहांगीरपुरी हिंसा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?