Chhattisgarh News: रायगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं और किसानों से की मुलाकात, दिए कई बड़े आदेश
CM Bhent Mulakat Program: सीएम भूपेश बघेल ने लारा एनटीपीसी में प्रभावित बेरोजगार युवाओं की मांग पर कहा कि आपके संघर्ष पर मैं भी साथ देने आया हूं. मुझे पता चला है कि कुछ लोगों को नौकरी मिल गई है.
Bhent Mulakat Program: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत रायगढ़ (Raigarh) जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की. कार्यक्रम के दौरान नवापारा गांव में आयोजित जन चौपाल में सुरेंद्र कुमार नाम के एक युवक ने सीएम से अपनी समस्या बताई. सुरेंद्र ने बताया कि सोडेकेला गांव में सड़क नहीं है, बच्चों को कीचड़ से सने रास्ते से गुजरकर स्कूल जाना पड़ता है. इस पर सीएम बघेल ने तत्काल स्वीकृति प्रदान कर सड़क बनवाने का निर्देश जारी कर दिया.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लारा एनटीपीसी में प्रभावित बेरोजगार युवाओं की मांग पर कहा कि आपके संघर्ष पर मैं भी साथ देने आया हूं. मुझे पता चला है कि कुछ लोगों को नौकरी मिल गई है. बाकी सभी लोगों के लिए लारा एनटीपीसी के अधिकारियों को निर्देश देंगे कि प्रभावित योग्य लोगों को तत्काल रोजगार उपलब्ध कराएं.
'राजीव गांधी किसान न्याय योजना से हुआ फायदा'
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बसंत कुमार नाम के किसान ने बताया कि मुझे राजीव किसान न्याय योजना की 94-94 हजार की दो किस्त मिली है. इसके साथ ही बिजली बिल में अब तक 9 हजार 194 रुपये की छूट मिल चुकी है और मेरा 70 हजार का कर्जा भी माफ हुआ है. इस पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि इतना फायदा हुआ तो बहू को भी कुछ लाकर दो.
ये भी पढ़ें- Durg News: छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा 29वां जिला, सीएम भूपेश बघेल देंगे सौगात, जानिए क्या होगा भौगोलिक क्षेत्रफल
सीएम ने पौधों की जानकारी पट्टे में दर्ज कराने को कहा
कार्यक्रम में लाला कुमार पटेल नाम के शख्स ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत उन्होंने हर महीने 36 हजार का गोबर बेचा है. इस पैसे से अच्छे से घर परिवार चल रहा है. इसके बाद मृत्युंजय कुमार नाम के शख्स ने कहा कि हरियाली योजना से बहुत लाभ हुआ है. मैंने 5 हजार सागौन के पेड़ लगाए हैं. इससे 15 साल बाद करीब 4 करोड़ का फायदा होगा. मुझे राजीव गांधी किसान न्याय योजना का 32 हजार 300 रुपये का लाभ मिला है. मुख्यमंत्री ने किसान को लगाए गए पौधों की जानकारी पट्टे में दर्ज कराने को कहा ताकि बाद में वृक्ष काटकर बेचने में कोई दिक्कत न आए.
सीएम ने किसान में घर खाया खाना
इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोपहर का भोजन रायगढ़ विधानसभा के ग्राम लोइंग में किया. यहां पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी के मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद किसान बहादुर सिदार के घर पहुंचे और उनके घर में बड़े सादगी के साथ भोजन ग्रहण किया.
ये भी पढ़ें- Janjgir-Champa: लड़कियां देख बर्थडे पार्टी में घुसे नशेड़ी, मारपीट कर युवक को छत से फेंका, हुई मौत