Chhattisgarh: 14 साल की उम्र में PhD करने वाले पीयूष जायसवाल से मिले CM बघेल, कहा- 'सपनों को पूरा करने में करेंगे पूरी मदद'
Bemetara News: पीयूष ने बताया कि उन्होंने अमेरिकन यूनिवर्सिटी आईजेएसईआर से पीएचडी की है. उन्हें एस्ट्रोफिजिक्स में रुचि है और वह ग्रेविटी इन्फ्लेशन और टाइम डाइलेशन पर काम कर रहे हैं.
![Chhattisgarh: 14 साल की उम्र में PhD करने वाले पीयूष जायसवाल से मिले CM बघेल, कहा- 'सपनों को पूरा करने में करेंगे पूरी मदद' Chhattisgarh News CM Bhupesh Baghel met Piyush Jaiswal who did PhD from American University age of 14 ANN Chhattisgarh: 14 साल की उम्र में PhD करने वाले पीयूष जायसवाल से मिले CM बघेल, कहा- 'सपनों को पूरा करने में करेंगे पूरी मदद'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/15273e598476f701da650a9726a5b6bf1672385996242489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भिलाई शकुंतला स्कूल में पढ़ने वाले और 14 साल की उम्र में अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाले छात्र पीयूष जायसवाल (Piyush Jaiswal) से बेमेतरा में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भेंट-मुलाकात में ग्राम दाढ़ी में विशेष रूप से बात की. मुख्यमंत्री को जायसवाल ने बताया कि उनकी रूचि एस्ट्रोफिजिक्स में है. वह एलन मस्क को फॉलो करते हैं और उन्हीं की तरह स्पेस कंपनी बनाना चाहता हैं. मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि इस तरह के बच्चों से मिलकर बहुत अच्छा लगता है.
सीएम ने आगे कहा कि हम आपको हर संभव सहायता प्रदान करेंगे ताकि आप अपने सपनों को पूरा कर सकें. पीयूष ने बताया कि उसने अमेरिकन यूनिवर्सिटी आईजेएसईआर से पीएचडी की है. एस्ट्रोफिजिक्स में रुचि है और वह ग्रेविटी इन्फ्लेशन और टाइम डाइलेशन पर काम कर रहे हैं. पीयूष ने दो पुस्तकें भी लिखी हैं जिनके नाम 'फुलफिल आफ कॉसमॉस' और 'वेलोसिटी मिस्ट्री' है. पीयूष के पिता पीएल जायसवाल डीएवी स्कूल में प्रिंसिपल हैं.
पीयूष खुद की कंपनी बनाना चाहते हैं
पीयूष ने बताया कि वह एस्ट्रोफिजिक्स में एलन मस्क (Elun Musk) की तरह ही काम करना चाहते हैं. इस क्षेत्र में वह कंपनी बनाना चाहते हैं साथ ही रिसर्च वर्क भी करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने खुशी जताई और कहा कि आपके सपने बहुत बड़े हैं. हम आपको अपने सपनों को पूरा करने में पूरी मदद करेंगे. पीयूष ने बताया कि अल्बर्ट आइंस्टीन उनके प्रिय वैज्ञानिक हैं.
जानिए पीयूष जायसवाल ने क्या कहा
थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी जैसे कठिन चीज आपको कैसे समझ आती है. इसे आसान शब्दों में कैसे बता सकते हैं. इस पर पीयूष ने बताया कि अल्बर्ट आइंस्टीन से एक बार किसी ने पूछा था कि थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी बहुत कठिन है उसे सरल शब्दों में कैसे व्यक्त करें. उन्होंने बताया कि यदि आपको जल्दी अंगार में बिठा कर हटा दिया जाए तो आपको लगेगा थोड़ा समय भी बहुत अधिक है. लेकिन यदि आप अच्छा संगीत सुन रहे हैं या किसी अच्छी संगति में है तो वह लंबा समय भी बहुत जल्दी बीत जाएगा. यही आसान भाषा में थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी है. पीयूष अभी शकुंतला विद्यालय में हैं. पीयूष का नासा की ओर से सिंगापुर टूर हुआ, लेकिन कोविड की वजह से वह नहीं जा पाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)