Bhupesh Baghel in Bastar: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंच रहे हैं, इस दौरान बस्तर वासियों को 104 करोड़ रुपए  के विकास कार्यों की सौगात देंगे, अपने प्रवास के पहले दिन बस्तर ब्लॉक के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित सिरहा गुनिया सम्मेलन में 70 करोड़ रुपये  के 17 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, साथ ही लगभग 34 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे. इसके साथ ही ग्रामीण  हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा देने के साथ ही  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत होने वाले सामूहिक विवाह में भी शामिल होंगे.


इन कार्यक्रमो में होंगे शामिल 
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे बस्तर ब्लॉक पहुंचेंगे और यहां पर आयोजित  सभी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद देर शाम जगदलपुर शहर पहुंचकर प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम का अवलोकन और लोकापर्ण  करने के साथ ही शहर के लालबाग मैदान में बनाए गए नेहरू मंच का भी लोकार्पण करेंगे, इसके बाद आसना ग्राम में बने बादल संस्था में समाज के प्रमुखों से मुलाकात करने के साथ यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, उसके बाद आदिवासी समाज प्रमुखों के साथ भोजन करेंगे, जिसके बाद अपने प्रवास के दूसरे दिन दंतेवाड़ा जाकर दंतेश्वरी देवी  के दर्शन के बाद विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, इधर मुख्यमंत्री के दो दिवसीय बस्तर प्रवास को देखते हुए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है , साथ ही सुरक्षा को देखते हुए  बड़ी संख्या में पुलिस बलों को भी तैनात किया गया है. सीएम के इस दौरे को लेकर बस्तरवासियों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: रावघाट खदान के खिलाफ ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस पर लगाया लाठी चार्ज का आरोप, कई पुलिसकर्मी घायल


Chhattisgarh: रायगढ़ ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, एक ही परिवार के 4 लोगों ने घटना को दिया अंजाम