CM Bhupesh Baghel on Hasdeo Parsa Coal Block Plant: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हसदेव परसा कोल ब्लॉक के प्लांट को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. शनिवार को कांकेर (Kanker) जिले में हुए भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर सीएम बघेल ने हसदेव में पेड़ काटने के विरोध को लेकर तीखे लफ्जों में कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे पहले अपने घरों की बिजली बंद कर दें और फिर सामने आए. उन्होंने कहा कि बिजली बंद करने से उन्हें हकीकत समझ में आ जाएगी.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हसदेव में पेड़ कोयले के लिए काटे जा रहे हैं और कोयला इसलिए जरूरी है, क्योंकि इसके बिना बिजली नहीं बन सकती. उन्होंने कहा कि हसदेव प्रोजेक्ट के लिए 8 हजार पेड़ कटने हैं, लेकिन विरोध करने वाले इसे 8 लाख पेड़ बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. यह हसदेव को लेकर सीएम बघेल का पहला सबसे बड़ा बयान है.
इसके अलावा सीएम बघेल ने कश्मीर मामले को लेकर भी हुए सवाल पर कहा कि कश्मीरी पंडितों के बाद अब अल्पसंख्यक हिंदू मारे जा रहे हैं, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार ने सुरक्षा के लिए जो भी योजनाएं बनाई, अब तक वे सभी विफल हो रही हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर में सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम ही साबित हो रही है.
सीएम बघेल ने की कईं बड़ी घोषणाएं
दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को कांकेर जिले के पोड़ागांव और पखांजूर के अलावा कोंडागांव जिले के खालेमुरवेंड गांव में भी ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात की. साथ ही सीएम ने कांकेर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के रिसोर्ट का भी लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम के साथ विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि ई-रिक्शा से रिसोर्ट में भ्रमण करते नजर आए. इसके अलावा 3 गांवों में प्रवास के दौरान बांदे को तहसील का दर्जा, कोयलीबेड़ा में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, परलकोट जलाशय का जीर्णोद्धार सहित कई बड़ी घोषणाएं भी सीएम बघेल ने की.
ये भी पढ़ें-