Raipur News: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में चुनाव (Chhattisgarh election) होने वाले है. इसके पहले सीएम भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) के कार्यकाल में आखिरी विधानसभा सत्र (Mansoon season)18 जूलाई से शुरू होने वाला है. लेकिन इसके पहले सीएम भूपेश बघेल ने कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) बुलाई है. इसी महीने 6 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद अब फिर से आज (12 July) कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. इसे कई मायने को अहम माना जा रहा है. क्योंकि प्रदेशभर के संविदा कर्मचारी सरकार से नियमितिकरण की उम्मीद लगाए धरने पर बैठे है. 


आज शाम 6:30 बजे सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक
दरअसल 6 दिन में दूसरी बार सीएम भूपेश बघेल ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. आज (12 July) शाम साढ़े 6 बजे मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बैठक होने वाली है. इसमें डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव के साथ मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी इस बैठक में शामिल होंगे. वहीं कैबिनेट बैठक के पहले सबसे खास बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव लगातार हड़ताल करने वाले अलग अलग संगठन से मुलाकात कर रहे है. इस लिए माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट बैठक में सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है. जिसकी चर्चा आप राजनीतिक गलियारों में हो रही है. 


कैबिनेट बैठक में किन प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है?
राज्य में हजारों की संख्या में नियमितिकरण की मांग कर रहे कर्मचारियों के मामले में फैसला लिया जा सकता है, 17 जुलाई को राज्य की पारंपरिक त्योहार हरेली मनाया जाएगा. इसके लिए सरकार अपनी तैयारियों पर समीक्षा कर सकती है. क्योंकि इसी दिन से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की भी शुरुआत होने जा रही है. वहीं राज्य के कई जिलों में मानसून की बेरुखी देखी जा रही है. कम बारिश के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है. इसके अलावा 18 जूलाई को विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित की जा रही है और मानसून सत्र में शासकीय कामों के लिए भी बैठक में कई प्रस्ताओं को मंजूरी मिल सकती है. 


क्या इस बार कर्मचारियों के नियमितिकरण पर होगा फैसला
गौरतलब है कि इसके पहले 6 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक पर डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने नियमितिकरण पर बड़ा बयान दिया था. डिप्टी सीएम के बयान पर आज (12 July) फिर से चर्चा तेज हो गई है. उन्होंने कहा था कि कैबिनेट की बैठक में बहुत सारे मुद्दे आएंगे. नियमितिकरण के मामले में जानकारियां हर विभाग मंगाई जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मेरी बात हुई तो उन्होंने कहा था कि कुछ विभागों की जानकारी आई गई कुछ विभागों की जानकारी बाकी है. उन्होंने हर विभागों को संदेश भेजा हुआ है. तो चर्चा हो रही है. मुझे लगता है कि कैबिनेट में भी बात आएगी.