Raipur News: छत्तीसगढ़ में रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर शिवरीनारायण में भव्य आयोजन किया गया है. रविवार को आयोजना का समापन समारोह है. इसने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) शिवरीनारायण को पर्यटन स्थल के रूप विकसित करने और सुविधाओं में विस्तार के लिए करोड़ों रुपए का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) की भी प्रस्तुति होगी.


किया गया है मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन
दरअसल प्रदेश में 8 से 10 अप्रैल तक राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिला स्तर पर चयनित 350 से कलाकारों की प्रस्तुति जारी है. रविवार को इनमे से विजतों को सीएम भूपेश बघेल पुरस्कृत करेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे और समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल है. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल कार्यक्रम में राम गमन पर्यटन परिपथ के तहत शिवरीनारायण में 6 करोड़ की लागत विकसित की गई विभिन्न सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे.


Chhattisgarh News: राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता में विजेता मंडलियां होंगी पुरस्कृत, सीएम भूपेश बघेल देंगे ईनाम


शिवरीनारायण में ये है नई सुविधा
इनमें शिवरीनारायण के मंदिर परिसर का उन्नयन और सौंदर्यीकरण, दीप स्तंभ, रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर और पर्यटक सूचना केन्द्र, मंदिर मार्ग पर भव्य प्रवेश द्वार, नदी घाट का विकास एवं सौंदर्यीकरण, घाट में प्रभु राम-लक्ष्मण और शबरी माता की प्रतिमा का निर्माण किया गया है. इसी प्रकार घाट में व्यू पाइंट कियोस्क, लैण्ड स्केपिंग कार्य, बाउंड्रीवाल, मॉड्यूलर शॉप, विशाल पार्किंग एरिया और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण शामिल है.


भजन सम्राट अनूप जलोटा की होगी मनमोहक प्रस्तुति
संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता, 3 बजे से जस गीत सम्राट दिलीप षडंगी की प्रस्तुत होगी. शाम 6 बजे राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता में विजेता मण्डली की प्रस्तुति होगी. शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक बाबा घाट में महा आरती का आयोजन होगा. शाम 7.30 बजे दीक्षांत समूह खैरागढ़ द्वारा राम-शबरी प्रसंग पर आधारित नृत्य नाटिका और रात 8 बजे भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा की प्रस्तुति होगी.


यह भी पढ़ें-


Chaitra Navratri 2022: सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी रामनवमी की बधाई, माता कौशल्या की जन्मभूमि को लेकर की ये घोषणा