Chhattisgarh New Districts: छत्तीसगढ़ में 3 नए जिले का 2 और 3 सितंबर को शुभारंभ किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से व्यापक तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) 2 सितंबर को 29वां जिला 'मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी' (Mohla-Manpur-Ambagarh Chowki) का शुभारंभ करेंगे. इसके अगले दिन 3 सितंबर को 30वां जिला 'सारंगढ़-बिलाईगढ़' (Sarangarh-Bilaigarh) और 31वां जिला 'खैरागढ़-छुईखदान-गंडई' (Khairagarh-Chhuikhadan-Gandai) का शुभारंभ किया जाएगा. 

 

दरअसल छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 28 जिले अस्तित्व में हैं, जहां प्रशासनिक कार्य जारी है, लेकिन 3 सितंबर को राज्य में 31 जिले अस्तित्व में आ जाएंगे. इन जिलों के मुख्यालय में कलेक्टर और एसपी कार्यालय बनाए जाएंगे. आपको बता दें कि जिलों के शुभारंभ समारोह को लेकर 2 सितंबर को दोपहर 1 बजे मोहला के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नवगठित 28वें जिले 'मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी' का शुभारंभ किया जाएगा.

 

अमरजीत भगत करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

 

नए जिलों के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे. इसी तरह 3 सितंबर को सुबह 11 बजे सारंगढ़ के खेलभाठा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नवगठित 30वें जिले 'सारंगढ़-बिलाईगढ़' का शुभारंभ करेंगे. यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे.

 


 

राजा फतेह सिंह खेल मैदान में होगा कार्यक्रम का आयोजन

 

इसके अलावा 3 सितंबर को ही दोपहर 1 बजे खैरागढ़ स्थित राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नवगठित 31वें जिला 'खैरागढ़-छुईखदान-गंडई' का शुभारंभ किया जाएगा. इस शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला अब राजनांदगांव जिले से अलग होकर एक नए प्रशासनिक इकाई के रूप में उभरेगा.

 

नक्सल गतिविधियों से प्रभावित रहा है मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के दिन एक अलग जिले बनाने की घोषणा की थी. मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र लंबे समय तक नक्सल गतिविधियों से प्रभावित रहा है. नया जिला बन जाने से शासन-प्रशासन इन क्षेत्रों में और निकट तक पहुंचेगा और विकास कार्यों की गति बढ़ेगी.