Chhattisgarh: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सीएम साय, दी श्रद्धांजलि
Vishnu Deo Sai: सीएम साय अपने एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे. सुकमा जिले में पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण के पिता कुमार लक्ष्मी नारायण देव के पार्थिव देह को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की.
Sukma News: प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे. बस्तर संभाग के सुकमा जिले में पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के पिता कुमार लक्ष्मी नारायण देव के पार्थिव देह को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री राम विचार नेताम बस्तर संभाग के सभी विधायकों के साथ अन्य राजनीतिक दलों के नेता बस्तर के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
दरअसल, बुधवार की तड़के सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के पिता का आकस्मिक निधन हो गया. इसके बाद मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री और बीजेपी के विधायक ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी और गुरुवार को सुकमा के पैतृक निवास पर अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता सुकमा पहुँचे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के पिता और सुकमा जिले के जमींदार परिवार के सदस्य लक्ष्मी नारायण देव का निधन कल 17 जनवरी को जगदलपुर स्थित उनके आवास में हुआ. लक्ष्मी नारायण देव की उम्र 104 वर्ष की थी. मृत्यु के बाद उनके पार्थिव देह को बीती रात सुकमा पहुंचाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी सुकमा पहुंचे और उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार जनों के प्रति संवेदना प्रकट की.
मुख्यमंत्री के साथ ही वन मंत्री केदार कश्यप, राम विचार नेताम और संभाग के सभी भाजपा विधायक और भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के साथ ही सुकमा वासी भी मौजूद रहे. दरअसल किरण देव के पिता लक्ष्मी नारायण देव सुकमा के जमींदार भी थे और रियासत काल से ही यहां देव परिवार के प्रति सुखमा वीडियो की काफी लगाव है. यही वजह है कि उनके अंतिम यात्रा में पूरे सुकमा जिले के वासी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: क्रॉस फायरिंग में हुई बच्ची की मौत का मामला, सर्व आदिवासी समाज ने किया बीजापुर बंद