Bastar News: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली साथ ही प्रदेशवासियों के नाम संदेश वाचन किया. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान शराब घोटाले के मामले में ईडी की जांच पर मंत्री कवासी लखमा का नाम सामने आने और कांग्रेस नेताओं पर पड़ रही एसीबी के छापे को लेकर कहा कि ईडी अपनी जांच कर रही है और एसीबी और ईडी स्वतंत्र जांच एजेंसी है सभी अपना काम कर रहे है.
इसके अलावा प्रदेश में हो रहा है बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि किसी के प्रति अन्याय नहीं हो रहा है. जो सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करेगा उन पर जरूर कार्यवाही होगी. वही बस्तर में नक्सलवाद के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ और केंद्र में डबल इंजन की सरकार है ऐसे में क्षेत्र का विकास भी करेंगे और नक्सलियों के खिलाफ मजबूती से लड़ाई भी लड़ेंगे.
प्रदेशवासियों के नाम मुख्यमंत्री ने किया संदेश वाचन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐतिहासिक लालबाग मैदान में सुबह 9:00 बजे पहुंच ध्वजारोहण किया, और उसके बाद परेड की सलामी ली. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ भी उठाया. इसके अलावा सभी शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों को अच्छे कामों के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के नाम संदेश वाचन पढ़कर कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही भाजपा ने 18 लाख हितग्राहियों को पक्के मकान देने का वादा किया है और उसके मुताबिक तेजी से अधूरे मकान का निर्माण कार्य भी चल रहा है. इसके अलावा घर-घर नल जल पहुंचने का भी लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था भी कर दी गई है. वहीं 12 लाख किसानों को धान बोनस के रूप में 3 हजार 716 करोड़ रुपए उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है. इसके अलावा अपने वायदे के अनुसार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपये क्विंटल में भी की जा रही है. वहीं सिंचाई के लिए नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने के साथ 123 करोड़ अतिरिक्त राशि भी स्वीकृत की गई है.
बीजेपी की शासन में सबको लाभ मिल रहा है- सीएम
सीएम ने अपने संदेश वाचन में कहा कि सरकार किसानों के साथ है और कृषि से संबंधित सभी क्षेत्रों में लगातार सरकार किसानों पर ध्यान दे रही है और उनके समस्याओं का निराकरण करते जा रही है. सीएम ने कहा कि महतारी वंदन योजना में हर साल महिलाओं को 12000 की राशि देने का लक्ष्य रखा गया है और इसे निभाने की दिशा में पहल प्रारंभ भी कर दी गई है. इसके अलावा पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा में पूरी तरीके से पारदर्शिता रखने की भी बात मुख्यमंत्री ने कही है. सीएम ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रदेशवासियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. यह यात्रा प्रदेश के सभी 11 हजार 654 ग्राम पंचायत और 170 नगरी निकाय में पहुंच रही है.
उन्होंने कहा कि इस महा अभियान से कमजोर तबके के सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण में मदद मिल रही है. इसके अलावा विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए जन-धन योजना चलाया जा रहा है. वहीं गरीब परिवारों को पूरे 5 साल तक नि:शुल्क चावल देने का भी लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा 36 लाख महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा अयोध्या के तीर्थ यात्रा के लिए रामलला दर्शन योजना भी प्रदेश में लागू की गई है. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सुशासन से हर वादा पूरा करने सरकार पूरी तरीके से तटस्थ है.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: इंदौर के नेहरू स्टेडियम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फहराया तिरंगा, पढ़ा मुख्यमंत्री का संदेश