Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास व जनहित से जुड़े मुद्दों व नए मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा की. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की गारंटी पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लिए गए त्वरित निर्णय व पहल की जानकारी प्रधानमंत्री को दी.
सीएम साय ने पीएम से की मुलाकात
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने बताया कि सरकार गठन होते ही 18 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत की गई है. वहीं, राज्य के किसानों से किए वादे पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 नवंबर 2023 से ही 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपये की दर से खरीदने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने बताया कि सुशासन दिवस पर 13 लाख से अधिक किसानों को दो साल का बकाया धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख रुपये का भुगतान भी किया जाएगा.
इन योजनाओं पर हुई चर्चा
सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने बताया कि अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना, जल जीवन मिशन, कृषक जीवन ज्योति योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को 2485.79 करोड़ की राशि जारी करने व सेंट्रल पूल में 15 लाख मेट्रिक टन उसना चावल लिए जाने की अनुमति देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार से मिली इस राशि से समाज कल्याण की योजनाओं तथा अधोसंरचना विकास की योजनाओं के वित्तपोषण में मजबूती मिलेगी. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव (Arun Sao) व विजय शर्मा (Vijay Sharma) भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: एक्शन मोड में दिखे प्रेमनगर विधायक मरावी, जनता की शिकायतों पर अधिकारियों को चेताया