Chhattisgarh Weather: बिलासपुर में गिरा पारा, कल से और सताएगी सर्दी, जानें अन्य जिलों का हाल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. मौसम में बदलाव से यहां आए पर्यटक खुश नजर आ रहे हैं. कल यानी गुरुवार से जिले में ठंड और बढ़ सकती है.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मौसम का मिजाज अब बदल गया है. सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. ठंड का कारण शुष्क हवाओं का आना बताया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुष्क हवाओं के चलते ठंड अपना असर दिखा रही है. आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. ठंडी हवाओं के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है. हालांकि, छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्से में मौसम में खास परिवर्तन होने की संभावना फिलहाल नहीं है.
बिलासपुर में हल्की ठंड के साथ बादल भी छाए हुए हैं. मौसम विभाग की वेबसाइट में जारी आंकड़ों के मुताबिक, कल यानी 25 नवंबर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम में इस बदलाव से पर्यटक काफी खुश हैं. आइये आपको बताते हैं कि बिलासपुर के अलावा अन्य जिलों में तापमान की क्या स्थिति है.
बिलासपुर में कल से बढ़ेगी ठंड
बिलासपुर में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है. बस्तर में भी गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. जिले का अधिकतम तापमान आज 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है. गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है. राजधानी रायपुर में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुकमा में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है. आज जिले में हल्की बारिश की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें: