छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मौसम का मिजाज अब बदल गया है. सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. ठंड का कारण शुष्क हवाओं का आना बताया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुष्क हवाओं के चलते ठंड अपना असर दिखा रही है. आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. ठंडी हवाओं के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है. हालांकि, छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्से में मौसम में खास परिवर्तन होने की संभावना फिलहाल नहीं है.


बिलासपुर में हल्की ठंड के साथ बादल भी छाए हुए हैं. मौसम विभाग की वेबसाइट में जारी आंकड़ों के मुताबिक, कल यानी 25 नवंबर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम में इस बदलाव से पर्यटक काफी खुश हैं. आइये आपको बताते हैं कि बिलासपुर के अलावा अन्य जिलों में तापमान की क्या स्थिति है.


बिलासपुर में कल से बढ़ेगी ठंड
बिलासपुर में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है. बस्तर में भी गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. जिले का अधिकतम तापमान आज 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है. गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है. राजधानी रायपुर में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुकमा में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है. आज जिले में हल्की बारिश की भी संभावना है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: माओवादियों के 3 दिवसीय बंद को लेकर बरती जा रही है विशेष सतर्कता, जारी है छापेमारी


Agra News: आगरा की कोर्ट में कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा के लिए प्रार्थना पत्र, जानिए वजह