Chhattisgarh News: ज्ञापन लेने कलेक्टर नहीं आए तो डिप्टी कलेक्टर पर भड़के नगर पालिका उपाध्यक्ष, बाद में दी यह सफाई
Chhattisgarh Politics: कृष्णमुरारी तिवारी का कहना है कि कल जो घटना हुई थी वो सार्वजनिक थी,मुझे बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल किया गया.उस वीडियो में यह नहीं दिखाया गया है कि सामने वाले ने क्या कहा है.
Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के नए जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के एक कांग्रेस नेता का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.यह नेताजी जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि हैं.पहले जनता ने इन्हें इनके वार्ड से चुनकर पार्षद बनाया,फिर पार्षदों ने इन्हें जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका का उपाध्यक्ष बनाया.इसके बाद अब सत्ता की गर्मी इन नेताजी में इतनी है कि ये किसी को भी अपशब्द कहने से बाज नहीं आ रहे हैं.
क्या और कहां का है मामला
दरअसल,मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी के तीन वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हैं.इसमें वो बीजेपी नेताओं को गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं.नेताजी में सत्ता की गर्मी इतनी है कि वो बीजेपी नेताओं के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों पर भी भड़कते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी ने ज्ञापन लेने आए डिप्टी कलेक्टर सीएस पैकरा पर भी बेवजह बरस पड़े.
कृष्णमुरारी तिवारी कलेक्टर को कलेक्ट्रेट कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे.कलेक्टर किसी काम में व्यस्त थे. उन्होंने ज्ञापन लेने के लिए डिप्टी कलेक्टर सीएस पैकरा को भेजा. इस पर कृष्णमुरारी तिवारी भड़क उठे.वो कहने लगे कि बीजेपी वालों का ज्ञापन कलेक्टर खुद लेने आते हैं और कांग्रेसियों का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर कैसे लेगा. यह कहकर वो डिप्टी कलेक्टर पर बरस पड़े.
नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष ने अपनी सफाई में क्या कहा
इस संबंध में कृष्णमुरारी तिवारी का कहना है कि कल जो घटना हुई थी वो पूरा सार्वजनिक था,मुझे बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल किया गया है.सामने वाले ने क्या कहा है उसे वीडियो में दिखाया ही नहीं गया है.उन्होंने कहा मैंने कोई अपशब्द नहीं कहा था,मैंने बस इतना कहा कि आपको कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने कहा कांग्रेसी नेता ने हमें गाली तो दिया है.उन्होंने जो अपशब्द का प्रयोग किया है उसकी हम निंदा करते हैं.जिसका समस्त भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है.
ये भी पढ़ें