Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांग्रेस के पूर्व विधायक के परिवार में हुए खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दरअसल बस्तर जिले के आरापुर गांव में स्थित पूर्व विधायक के भाई के मकान में  शनिवार देर रात पूर्व विधायक के परिवार में बड़े बेटे ने कुल्हाड़ी से अपनी मां, छोटे भाई और बहन पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें मां की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छोटे भाई और बहन  गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.  जिन्हें डिमरापाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


आपसी विवाद में हमला
बताया जा रहा है कि व्यापार में हो रहे नुकसान के चलते  परिवार के बीच आपसी विवाद हुआ और किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से सभी के ऊपर हमला कर दिया और इस हमले के बाद खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इधर इस घटना में दो लोगो की मौत के साथ 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया है. वहीं फॉरेंसिक टीम की मदद से आगे की कार्यवाही की जा रही है,  इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.


दो लोगो की हुई मौत दो गंभीर रूप से घायल 
बस्तर के ASP ओ.पी शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तोकापाल ब्लाक के आरापुर गांव में स्थित पूर्व विधायक मन्नूराम कच्छ के भाई सुखराम  के मकान में शनिवार रात आक्रोशित पूर्व विधायक मन्नुराम  के बड़े बेटे सुरेंद्र कच्छ और परिवार के अन्य सदस्यों से व्यापार में नुकसान होने को लेकर विवाद हुआ. ASP ने बताया कि परिवार वालों से मिली जानकारी के मुताबिक व्यापार में नुकसान होने के चलते वह काफी दिनों से परेशान था और शनिवार रात घर पहुंचा तो सुरेंद्र कच्छ ने अपनी मां और छोटे भाई और बहन से विवाद किया और विवाद इतना बड़ा कि उसने पास में रखे कुल्हाड़ी से अपनी मां पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.


जबकि अपने छोटे भाई और बहन पर भी हमला किया ,हालांकि दोनों की जान बच गई और गंभीर रूप से घायल होने के बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बाद सुरेंद्र ने खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली, घटना में सुरेंद्र और उसकी मां की मौत हो गई है. ASP ने बताया कि घर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम के मदद से सबूत जुटाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कच्छ  परिवार का डीलमिली और शहर के गीदम रोड में पेट्रोल पंप है और इस पंप को लेकर कुछ दिनों से विवाद इनके बीच चल रहा था, फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जारी है और अभी उनकी जान खतरे से बाहर बनी हुई है.


यह भी पढ़ें:


Surguja Crime News: हत्या या खुदकुशी? सरगुजा में दो सगी बहनों ने चचेरी बहन को पीटा, कुछ देर बाद हो गई मौत


Urvashi Baghel Story: खेल-खेल में मुश्किल हालात से निकल सरगुजा की बेटी ने बदली अपनी तकदीर, अब रेलवे ने दी नौकरी