Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ईडी और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने राज्य में सत्याग्रह आन्दोलन किया. सभी विधायक और मंत्री अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह में शामिल हुए. अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देश पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने विधान सभा पाटन के सत्याग्रह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे भी लंबे समय से धरना नहीं दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की अग्निपथ योजना पर कहा कि मैंने लोगों से पूछा अग्निवीर के बारे में क्या कहना चाहते हैं? तो लोगों ने कहा कि यह ठीक नहीं है.


मुख्यमंत्री के अनुसार अग्निवीर और अग्निपथ योजना की जरूरत नहीं है. अग्निवीर को 6 महीने तक तो मार्च पास्ट की जरूरत होती है. सीएम बघेल ने कहा कि अग्निवीर को पता है कि वह 3 साल बाद रिटायर हो जाएंगे. सीएम ने कहा कि शादी की कार्ड में भी लड़के का नाम के आगे भूतपूर्व सैनिक लिखा होगा. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी नौजवान से नहीं पूछा कि अग्निवीर, अग्निपथ योजना ला रहे है. सीधा आदेश कर दिया.


बीजेपी नेताओं के बयान पर साधा निशाना


मुख्यमंत्री ने बीजेपी नेताओ के बयानों पर भी निशाना साधा. सीएम ने कैलाश विजयवर्गीय और खट्टर के बयान पर कहा कि बीजेपी नेता कह रहे है कि सैनिकों को रिटायरमेंट के बाद बीजेपी कार्यालय में नौकरी देंगे. बीजेपी नेताओं की नजरों में सैनिकों को क्या स्थिति है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में 26 लाख पद खाली है. उसमें भर्ती नहीं की जा रही बल्कि कॉरपोरेट क्षेत्र से लोगों को लाकर IAS की जगह नौकरी करवा रही है.


केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सीएम बघेल ने कहा, यह सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रही है, युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है. केंद्र सरकार नौकरियां खत्म कर रही है. देश की संपत्ति को बेचने का काम केंद्र सरकार कर रही है. सीएम ने छत्तीसगढ़ की वैकेंसी की तुलना देश की अग्निपथ योजना से की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यहां कोई भर्ती खुलती है तो 10 हजार वैकेंसी पर लाखों आवेदन आ जाते है. लेकिन अग्निवीर के लिए देश में अभी सिर्फ 55 हजार आवेदन आये है. जबकि वह देश के लिए है. अग्निपथ के कारण सेना कमजोर होगी, इससे हमारे युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है. 


ईडी की पूछताछ पर भी उठाए सवाल


मुख्यमंत्री ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए ईडी का भी जमकर विरोध किया है. उन्होंने कहा, ईडी अब इलेक्शन डिपार्टमेंट हो गया है. राहुल गांधी से पूछतांछ की गई. ईडी तब तक पूछताछ नहीं कर सकती जब तक एफआईआर दर्ज ना हो. लेकिन राहुल गांधी से पूछतांछ की गई जबकि एफआईआर देश में कहीं दर्ज नहीं हुई थी. मनी लॉन्ड्रिंग में पूछताछ की जा रही थी. नेशनल हेराल्ड को अंग्रेजों ने यह पेपर बन्द कर दिया था. सीएम बघेल ने कोरोना काल में मीडिया के क्राइसेस का उदाहरण देकर कहा कि उसी तरह नेशनल हेराल्ड को बचाने के लिए उसे कर्जे से बाहर निकालने के लिए 2002 से 2011 तक चैक के माध्यम से 90 करोड़ रुपये दिए. इसकी चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई.


सीएम ने मीडिया से कहीं यह बातें


सत्याग्रह आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अग्नीपथ योजना पूरी तरह से युवाओं के लिए ठीक नहीं है. इस योजना से युवा 4 साल में ही रिटायर हो जाएंगे. उसके बाद उनका भविष्य अंधेरे में रह जाएगा. केंद्र सरकार ने देश के नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया है. इस योजना में ना तो नौजवानों को पेंशन मिलेगी और ना ही रैंक मिलेगी. पहले जैसे जवानों की भर्ती होनी चाहिए. इसलिए कांग्रेस अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है और केंद्र सरकार को इस योजना को वापस लेने की मांग कर रही है.


Ambikapur News: चालान काटने को लेकर RTO फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी और ट्रांसपोर्टर आपस मेंं भिड़े, थाने मेंं हुआ हंगामा


Bilaspur Crime News: बात बंद करने पर सनकी आशिक ने युवती पर चाकू से किया हमला, मोबाइल लेकर हो गया फरार