Chhattisgarh News: मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, विधायकों के रिपोर्ट कार्ड को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
Raipur News: छत्तीसगढ़ में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी विधायकों के रिपोर्ट कार्ड से संतुष्ट नहीं है
Raipur News: कांग्रेस पार्टी राज्य में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. हालांकि सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस की चिंता विधायकों के रिपोर्ट कार्ड ने बढ़ा दी है. खुद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा है कि विधायकों के प्रदर्शन में कमी महसूस की गई है. हम डेढ़ साल में इसे सुधारने की कोशिश करेंगे.
2023 विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति
दरअसल शनिवार को देर रात तक प्रदेश कांग्रेस भवन में प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के पदाधिकारियों की मौजूदगी में समन्वय समिति की बैठक हुई. इस दौरान विधायकों के रिपोर्ट कार्ड पर मंथन किया गया. 3 साल में विधायकों के रिपोर्ट कार्ड पर संगठन की नाराजगी साफ दिखाई दे रही है.
संगठन विधायकों के रिपोर्ट कार्ड संतुष्ट नहीं
पीसीसी चीफ के इस बयान के बाद विधायकों में भी हड़कंप मच गया है. विधायकों को भी अब दोबारा टिकट पाने के लिए अपना रिपोर्ट कार्ड सुधारने के लिए पुरजोर मेहनत करनी पड़ेगी. वहीं बैठक के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मीडिया से बातचीत के दौरान साफ-साफ बताया कि विधायकों के प्रदर्शन में कमी महसूस की गई है. सभी विधायकों का रिपोर्ट कार्ड मौजूद है. अभी चुनावों में डेढ़ वर्ष का समय है, हम उनकी कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे.
सीएम भूपेश बघेल का बयान
इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए अपनाए गई रणनीति को 2023 विधानसभा चुनाव में अपनाने के लिए पूछे गए सवाल पर कहा कि वह खैरागढ़ उपचुनाव था 2023 में आम चुनाव है, दोनों में अंतर है. दोनों की रणनीति अलग-अलग होती है. जैसे वन डे अलग है, 20-20 अलग और टेस्ट मैच अलग है.
90 में से 71 सीट पर कांग्रेस का कब्जा
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद राज्य के 90 में से 71 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है. बाकी बची 19 सीटों पर पूरा विपक्ष सिमटा हुआ है, लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सामने सभी विधायकों को टिकट देने की बड़ी चुनौती होगी. इसलिए कांग्रेस पार्टी चुनाव के डेढ़ साल पहले से ही रणनीति बनाने में जुट गई है और विधायकों के रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही है.
यह भी पढ़ें
Chhattisgarh News: जहांगीरपुरी हिंसा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?