कांग्रेस सांसद दीपक बैज हैदराबाद से 60 यात्रियों को सकुशल वापस लेकर जगदलपुर पहुंच गए हैं. जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस्तर लोकसभा सीट से सांसद दीपक बैज और यात्रियों का स्वागत किया. कांग्रेसी सांसद सभी यात्रियों को एयर इंडिया के विशेष विमान से लेकर पहुंचे थे. बता दें कि रविवार दोपहर एयर इंडिया की हैदराबाद से जगदलपुर उड़ान भरने वाली विमान तकनीकी खराबी की वजह से रद्द कर दी गई थी. विमानन कंपनी ने यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की थी और ना ही यात्रियों के ठहरने का इंतजाम किया गया था.


सांसद का धरना खत्म
एयर इंडिया की खराब व्यवस्था से नाराज बस्तर के सांसद दीपक बैज सभी यात्रियों के साथ एयरपोर्ट के भीतर ही धरने पर बैठ गए थे. एयर इंडिया ने अपनी गलती मानी और सभी 60 यात्रियों के भोजन और ठहरने की व्यवस्था कराई.






क्या बोले यात्री?
जगदलपुर लौटे यात्रियों ने कहा कि सांसद दीपक बैज चाहे तो अन्य वैकल्पिक व्यवस्था से जगदलपुर लौट सकते थे. उन्हें सरकारी सुविधा भी मिल सकती थी, लेकिन वे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके साथ खड़े रहे. आखिरकार सभी यात्रियों को विशेष विमान से लेकर सांसद जगदलपुर पहुंच गए.


वही, दीपक बैज ने कहा कि जिस तरह से एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द हुई और यात्रियों को जो असुविधा हुई. इसको लेकर हैदराबाद से जगदलपुर के लिए जल्द से विमान सेवा शुरू करने की मांग की है.



ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: प्रशासनिक सेवाओं में भारी फेरबदल, 15 IAS, 7 IPS और दो IRS अधिकारियों का तबादला हुआ


India First Grass Conservatory: भारत का पहला ग्रास कन्सर्वेटरी रानीखेत में खुला, यहां है घास की 90 से ज्यादा प्रजातियां