Narayanpur News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एनएसयूआई के नेताओं की दबंगई करने का मामला सामने आया है. दरअसल, भू अभिलेख शाखा में पदस्थ चेनमेन की एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष सुखु सलाम और कार्यकर्ता रेहान खान ने सरेआम कलेक्टर परिसर में पिटाई कर दी है. साथ ही मारपीट का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
आरोप है कि भू अभिलेख शाखा में चेनमेन जागेश्वर दुग्गा एक महिला को कलेक्ट्रेट में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी दिलाने के नाम पर सपोर्ट करने की बात कह रहा था और उससे फोन पर अश्लील बातें कर रहा था. महिला ने इसकी जानकारी अपने पति एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष सुखु सलाम को दी, जिसके बाद सुखु सलाम ने ऑन ड्यूटी कर्मचारी जागेश्वर दुग्गा की कलेक्टर परिसर में घुसकर पिटाई कर दी.
गरमाई राजनीति
वहीं सरेआम कलेक्टर परिसर में घुसकर सरकारी कर्मचारी कि इस तरह से मारपीट को लेकर प्रदेश में राजनीति भी गरमाई हुई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से लेकर बीजेपी नेता ओ.पी चौधरी ने भी कर्मचारी की कलेक्ट्रेट में घुसकर इस तरह से मारपीट को लेकर कांग्रेस सरकार की गुंडागर्दी बताया है और नारायणपुर में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाया है.
हालांकि इस मारपीट के मामले में अब तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है. वहीं एनएसयूआई के नेताओं का कहना है कि महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ अश्लील बात करने को लेकर पहले ही उन्होंने एसपी और कलेक्टर को आवेदन दे दिया है और कार्रवाई की मांग की है.
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
इधर कलेक्टर परिसर में घुसकर कर्मचारी जागेश्वर दुग्गा की धुनाई करने से और उसका वीडियो वायरल होने को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने खुद सोशल मीडिया में मारपीट की वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि बड़े-बड़े कांग्रेस के मंत्रियों से लेकर कार्यकताओं तक में सत्ता का अहंकार सर चढ़कर बोल रहा है. इसके अलावा बीजेपी के नेताओं की ओ.पी चौधरी ने भी मारपीट की इस घटना की निंदा करते हुए नारायणपुर में पुलिस की कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाया है. वहीं मारपीट का शिकार हुए सरकारी कर्मचारी जागेश्वर दुग्गा ने अपने सफाई में कुछ भी नहीं कहा है, हालांकि इस मामले में आदिवासी समाज जल्द ही बैठक करने वाला है.
ये भी पढ़ें