Bhanupratappur Bypoll 2022: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव (Bhanupratappur Bypoll) को लेकर अपने स्टार प्रचारकों के नाम तय कर दिए हैं. इसमें ज्यादातर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नेताओं को ही शामिल किया गया है. कांग्रेस (Congress) के महासचिव मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) ने मंगलवार को यह सूची जारी की. इस सूची में शामिल नेता भानुप्रतापपुर में कांग्रेस के लिए वोट बटोरने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक की तरफ से जारी की गई सूची में सबसे पहला नाम कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया का है. इसके बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का और तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम शामिल है. इस तरह कांग्रेस ने कुल 37 नेताओं को इस लिस्ट में शामिल किया है.


इन नेताओं के नाम भी स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल
जिन नामों को इस लिस्ट में जगह मिली है उनमें डॉ. चंदन यादव, सप्तागिरी शंकर अलका, टी एस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, प्रेमसाय सिंह टेकाम, शिव कुमार डहरिया, अमरजीत भगत, गुरु रूद्र कुमार, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, उमेश पटेल, धर्मेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, ज्योत्सना महंत, फूलों देवी नेताम, दीपक बैज, राजेश तिवारी, लखेश्वर बघेल, देवती कर्मा, राजमन बेंजाम, संतराम नेताम, अनूप नाग, शिशुपाल सूरी, विक्रम मंडावी, रेखचंद जैन, चंदन कश्यप, अमरजीत चावला, रवि घोष, अरुण ताम्रकार, आकाश शर्मा, नीरज पांडे का नाम शामिल है.


बीजेपी ने भी जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट
बता दें कि भानुप्रताप उपचुनाव के लिए कुछ दिन पहले भाजपा ने भी अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. बीजेपी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत कई पूर्व मंत्रियों और बड़े नेताओं का नाम शामिल है.


भानुप्रतापपुर में नेताओं का होगा जमावड़ा
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में किस पार्टी का प्रचार वहां के लोगों को भाता है और जनता किस पार्टी को बहुमत देकर भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना विधायक बनाती है. फिलहाल दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी होने के बाद अब भानुप्रतापपुर में नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है और दोनों पार्टियों के नेता धुआंधार प्रचार करने वाले हैं.


भानुप्रतापपुर सीट पर 5 दिसंबर को होगा मतदान
भानुप्रतापपुर विधानसभा की बात करें तो यहां कुल 1 95 हजार 678 मतदाता हैं जिसमें पुरुष मतदाता 95,186 और महिला मतदाता 1,00491 हैं, साथ ही 1 थर्ड जेंडर भी है. इसके साथ ही भानुप्रतापपुर विधानसभा में 70 फीसदी मतदाता आदिवासी समुदाय से आते हैं. भानुप्रतापपुर सीट कांग्रेस विधायक मनोज कुमार मंडावी के निधन के बाद खाली हो गई थी. अब इस सीट पर 5 दिसंबर को मतदान किया जाएगा जबकि 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.