Korba News: जून का महीना शुरू होते ही सूर्य देव जमकर आग बरसा रहे हैं. तापमान 42 से 43 डिग्री जा पहुंचा है. ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में एसी, कूलर सहित अन्य संसाधनों का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके चलते कोरबा शहर में ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ता ही जा रहा है. लोड बढ़ने के साथ ही खास तौर पर शहरी क्षेत्रों में एलटी फ्यूज व डीओ का जंपर कटने की शिकायतें सबसे ज्यादा आ रही हैं. लगातार बढ़ रही शिकायतों से विद्युत वितरण विभाग बुरी तरह परेशान है.
कूलर, पंखे, एसी की वजह से ट्रांसफार्मरों पर बढ़ा लोड
गौरतलब है कि तुलसीनगर जोन, पाड़ीमार जोन, दर्री जोन के माध्यम से शहर में विद्युत आपूर्ति की जाती है. जून के इस महीने में तापमान लगभग 42 डिग्री जा पहुंचा है. लगातार बढ़ते तापमान की वजह से लोग ज्यादातर समय घरों में रहकर ही बिता रहे हैं और जमकर कूलर, पंखे और एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी वजह से शहर के प्रत्येक ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ता ही जा रहा है. लोड बढ़ने की वजह से शहर में एलटी लाइन के फ्यूज होने की शिकायतें सामने आ रही है तो वहीं दूसरी ओर 11 केवी के डीओ का जंपर भी लगातार कटने की शिकायत आ रही हैं.
कोरबा शहर के पाड़ीमार व तुलसी नगर जोन में एक दिन में आधा दर्जन शिकायतें आ रही हैं. कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर फुक रहे हैं और केबल जलने की भी शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं. पिछले दो दिनों में पूर्व पाड़ीमार जोन के बुधवारी क्षेत्र में केबल जलने की शिकायतें सामने आई थीं. लगातार बढ़ती गर्मी इन घटनाओं की वजह बन रही है. विभाग के अधिकारी, कर्मचारी 24 घंटे विद्युत व्यवस्था को बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कहीं न कहीं फॉल्ट होने की खबरें लगातार आ रही हैं जिसे मेंटेन कर पाना विभाग के लिए किसी चुनौती बन गया है.
आंधी-तूफान बिगाड़ देता है व्यवस्था
शाम होते ही बिगड़ा मौसम भी इन समस्याओं की वजह बन रहा है. आंधी-तूफान की वजह से लगातार तार टूट रहे हैं. आंधी तूफान के कारण दर्जनों स्थानों पर इंसुलेटर भस्ट हो जाता है और कई स्थानों पर तार भी टूट जाते हैं. इसके बाद व्यवस्था को बहाल करने में विद्युत विभाग को पूरी रात लग जाती है.
फ्यूज और जंफर में लगातार आ रही शिकायतें
तुलसीनगर जोन के एई तुषार शर्मा ने बताया कि गर्मी की वजह से शहर में लगातार लोड बढ़ रहा है जिसकी वजह से शहरी क्षेत्र में एलटी फ्यूज कटने की शिकायतें सामने आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर 11 केवी में डीओ व जंफर कटने की शिकायतें भी आ रही हैं. विभाग की तरफ से लगातार बेहतर प्रयास कर विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि आम जनता को बेहतर विद्युत आपूर्ति की जा सके.
यह भी पढ़ें:
Durg: शराब पिलाने के बाद गला दबाकर की दोस्त की हत्या, बोरे में भरने के लिए आरी से काटा शव