Chhattisgarh Corona News: देशभर में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है. आज छत्तीसगढ़ के सुकमा में कोरोना विस्फोट होने से हड़कंप मच गया. सुकमा में कोबरा के 38 जवान पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी जवानों को क्वारंटीन कर दिया गया है.
कैंप के 75 जवानों का हुआ था टेस्ट
ये सभी जवान चिंतागुफा के तेमेलवाड़ा कैंप के बताए जा रहे हैं. कोबरा के इन 200 जवानों में से 75 का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से 38 कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सभी जवानों को कैंप के बैरक में ही क्वारंटीन कर दिया गया है.
कोरोना को लेकर सीएम बघेल ने की बैठक
वहीं छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार भी सतर्क नजर आ रही है. इस कड़ी में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल और उच्च अधिकारियों के साथ आपात बैठक की है. इस बैठक में सीएम बघेल ने वरिष्ठ अधिकारियों को सभी विभागों से जानकारी जुटाने और कोरोना की तीसरी लहर के रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. दरअसल रविवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव समते 290 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत के करीब आ गई है.
सभाओं पर लगी रोक
सीएम भूपेश बघेल ने आपात बैठक में बड़ी सभाओं और आयोजनों पर रोक लगाने की आवश्यकता जाहिर की है. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को कहा कि हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं. कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे. इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है. बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बड़ी सभाओं पर लग सकती है रोक, लॉकडाउन पर सीएम ने दिया बड़ा बयान
Coronavirus in Durg: दुर्ग में कोरोना ने फिर एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, 3,222 लोगों की हो चुकी है मौत