छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में सोमवार को बढ़ोतरी देखने को मिली है. 6 दिसंबर को राज्य में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, इस दौरान किसी भी शख्स की कोरोना से मौत नहीं हुई है. वही, बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 37 रही. 12 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तो वही, होम आइसोलेशन से 25 मरीजों को छुट्टी दी गई. बता दें कि सोमवार को 22,988 सैंपलों की जांच की गई थी. पॉजिटिविटी दर 0.19 फीसदी रहा. इससे पहले चार दिसंबर को भी कोरोना के 44 मामले सामने आए थे.
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 337
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 337 हो गई है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस 56 राजधानी रायपुर में हैं. इसके अलावा, रायगढ़ में 47, दुर्ग में 45, कोरबा में 31, बिलासपुर में 19, धमतरी में 16 और जांजगीर-चांपा में 14 एक्टिव मरीज हैं.
इन 15 जिलों में कोई केस नहीं
सोमवार को 15 जिलों में कोई मामला सामने नहीं आया. ये जिले हैं- राजनांदगांव, बालोद, बैमेतरा, कबीरधाम, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर और नारायणपुर.
ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़: शादी के प्रपोजल पर भड़की गर्लफ्रेंड ने कहा- तेरी औकात क्या है... प्रेमी ने कर दी हत्या
Jharkhand: सुहागरात में पति ने पत्नी के सामने रखी शर्त, IAS बनकर दिखाओ नहीं तो रिश्ता खत्म...और फिर ये हुआ