Bastar News: नया साल और क्रिसमस त्यौहार के मद्देनजर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. जगदलपुर शहर के बाजारों में लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. लेकिन कोविड के नियमों का पालन होता नहीं दिखाई नहीं दे रहा है. शहर के व्यावसायिक संस्थानों में ना तो सैनिटाइजर रखा है और ना ही मास्क पहनने पर लोगों को समझाइश दी जा रही है. ऐसे में बस्तर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट होने का खतरा बना हुआ है. अन्य जिलों के साथ बस्तर में भी कोरोना का मामला उजागर हो रहा है. बावजूद इसके प्रशासन कोविड नियमों का पालन कराने पर गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है.


कोरोना के प्रति लापरवाही पड़ सकती है भारी


देश में एक बार फिर कोरोना और नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने खलबली मचा रखा है. कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में भी 2 दिन पहले 35 संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. बस्तर संभाग के सभी जिलों में त्यौहार और नए साल को देखते हुए निकले लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. खासकर व्यावसायिक संस्थानों के संचालक भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. ज्यादातर दुकानों में सैनिटाइजर और हाथ धुलाई के नियमों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. 


बाजारों में कोविड नियमों का नहीं हो रहा पालन


ठंड बढ़ने के साथ बस्तर में कई लोग मौसमी बीमारी के चपेट में आ रहे हैं और कोरोना जांच के दौरान संक्रमित मिल रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन पूरी तरह से कोरोना को लेकर लापरवाही बरतता दिखाई दे रहा है. गौरतलब है कि बस्तर जिले में अब तक कोरोना की सेकेंड डोज केवल 43 फीसद लोगों को ही लग पाई है. अभी भी 57 फीसद लोगों को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज  नहीं लग पाया है. देश भर में धीरे धीरे कोरोना से संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ने के साथ बस्तर में भी प्रशासन और बस्तरवासियो की लापरवाही भारी पड़ सकती है.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh News: रायगढ़ के स्कूल में कोरोना विस्फोट, 13 छात्र पाए गए वायरस से संक्रमित


Chhattisgarh News: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए जारी किया गया आदेश, जान लें कितने लोगों को होगी अनुमति