Bastar News: बस्तर संभाग में कोरोना रोधी टीके के बूस्टर डोज की कमी, सातों जिलों में वॉइल नहीं होने से लोग परेशान
Chhattisgarh Corona Update: नए साल के शुरुआत के साथ ही बस्तर संभाग के 7 जिलों में बूस्टर डोज वॉइल समाप्त हो गई है. एक जनवरी 2023 से बस्तर में वैक्सीनेशन पूरी तरह से थम गया है.
Chhattisgarh Corona Update: कोविड के नए वेरिएंट को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और सभी कोविड वैक्सीन सेंटर की ओर एक बार फिर से रुख करने लगे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के बस्तर में वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज 95% प्रतिशत लोग ले चुके हैं. वहीं बूस्टर डोज की बात की जाए तो लगभग 50% लोगों को ही बूस्टर डोज लग पाया है और अब बस्तर जिले के साथ-साथ संभाग के सातों जिलों में स्वास्थ्य विभाग के पास एक भी बूस्टर डोज की एक भी वॉइल उपलब्ध नहीं है. इसके चलते कोविड वैक्सीन सेंटर से सभी लोग मायूस होकर वापस लौट रहे हैं. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राजधानी रायपुर से बूस्टर डोज का वॉइल मंगाया गया है, लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग के पास वॉइल पहुंच नहीं सकी है जिसके चलते जितने भी लोग बूस्टर डोज लगावाने पहुंच रहे हैं वह मायूस होकर वापस लौट रहे है.
नए साल के शुरुआत के साथ ही बस्तर संभाग के 7 जिलों में बूस्टर डोज वॉइल समाप्त हो गई है. एक जनवरी 2023 से बस्तर में वैक्सीनेशन पूरी तरह से थम गया है. जिला टीकाकरण अधिकारी सी.आर मैत्री का कहना है कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के पास आज की स्थिति में बूस्टर डोज की वॉइल मौजूद नहीं है और विभाग लगातार मीटिंग के माध्यम से इसकी जानकारी केंद्र और राज्य सरकार को दे रही है. जब तक राज्य में वैक्सीन नहीं आती तब तक बस्तर में वैक्सीनेशन प्रभावित रहेगी. इधर बस्तरवासी बूस्टर डोज लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर की तरफ तो जरूर रूख कर रहे हैं, लेकिन जिले में बूस्टर डोज खत्म होने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है.
7 जिलों में केवल 40% ही बूस्टर डोज वैक्सिनेशन हुआ
कोरोना के नए वेरिएंट आने से पहले ही सभी चाहते हैं कि बूस्टर डोज लगवा कर वह सेफ हो जाएं, लेकिन मौजूदा हालात में संभाग के एक भी जिले में बूस्टर डोज की वॉइल उपलब्ध नहीं है. टीकाकरण अधिकारी सीआर मैत्री का कहना है कि विभाग को भी बूस्टर डोज के वॉइल का इंतजार है अब तक बस्तर जिले में केवल 50% लोगों ने ही बूस्टर डोज लगाया है. जबकि पूरे बस्तर संभाग के 7 जिलों में केवल 40% ही बूस्टर डोज वैक्सिनेशन का कार्य पूरा हो सका है. प्रदेश सरकार को पत्र भी लिखा गया है और अधिकारियों द्वारा जल्द ही बूस्टर डोज उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है, लेकिन सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी अब तक उन्हें बूस्टर डोज का वॉइल प्राप्त नहीं हो सका है और सभी बस्तरवासियों को बूस्टर डोज नहीं होने से वेक्सिनेशन सेंटर से वापस भेजा जा रहा है.