Chhattisgarh: बेटे की शादी के लिए बैंक से पैसे निकालने गए गरीब दंपत्ति, कैशियर की बात सुनकर उड़े होश
Balrampur Crime: दंपति ने जब बैंक से अपना पैसा निकालना चाहा तो पता चला कि उनके खाते में तो पैसे ही नहीं है. पीड़ित का कहना है कि उसने अपनी जमीन बेची थी और उससे मिले पैसों को बैंक में जमा किया था.
Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रहने वाला एक गरीब दंपत्ति अपने बेटे की शादी के लिए बैंक से अपनी गाढ़ी कमाई निकालने पहुंचा, लेकिन कैशियर की बात सुनकर दंपति के पैरों तले जमीन खिसक गई. बैंक के कैशियर ने उन्हें बताया कि उनके खाते में मात्र 108 रुपए शेष हैं. जबकि दंपत्ति का कहना है कि उन्होंने लगभग 5 साल पहले अपनी जमीन बेचने से मिली तीन लाख की रकम को बैंक में जमा करा दिया था. अब इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने बैंक प्रबंधक पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जमीन बेचकर मिली थी तीन लाख की रकम
मामला बलरामपुर कोतवाली थाना इलाके का है. यहां के ग्राम अधौरा निवासी बृजमोहन ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया कि उसका सेंट्रल बैंक में एकाउंट है. उसने लगभग पांच साल पहले अपनी जमीन बेचकर उससे मिली तीन लाख की रकम को बैंक में जमा करवा दिया था. उसी बीच में उनके द्वारा अकाउंट से कुछ रुपए निकाले भी गए थे लेकिन काफी समय से उन्होंने अपने खाते से कोई लेनदेन नहीं किया था. अब तब वे अपने बेटे की शादी के लिए पैसे निकालने आते तो पता चला कि खाते में सिर्फ 108 रुपए हैं.
अनपढ़ है पीड़ित दंपति
बता दें कि पीड़ित बृजमोहन अशिक्षित हैं और उन्हें लिखित हस्ताक्षर करना नहीं आता. वह अंगूठा लगाकर ही पहले भी बैंक से पैसे निकालते आए हैं, लेकिन अब उनके खाते से पैसे कैसे निकले यह जांच का विषय है. वहीं बृजमोहन की पत्नी ने बताया कि गांव के ही पंकज गुप्ता के साथ उनके पति दो-तीन बार बैंक आए थे. उन्होंने संदेह जताया कि बैंक प्रबंधन की मिलीभगत से पंकज यह काम कर सकता है. इधर मामले में पुलिस ने बैंक प्रबंधन से जानकारी लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है.
पुलिस ने कहा पीड़ित को मिलेगा न्याय
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सुशील नायक ने कहा कि एक महिला द्वारा थाना बलरामपुर में लिखित आवेदन पेश किया गया है जिसमें बताया है कि सेंट्रल बैंक में उसका खाता था और किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा साजिशपूर्वक उसके बैंक खाता से पैसा निकासी किया गया है. इस विषय को लेकर उन्होंने एक आवेदन दिया है. इसकी जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी और सेंट्रल बैंक से भी जानकारी मांगी जाएगी कि उनका पैसे उन्हें कैसे वापस मिलेगा. पुलिस ने कहा कि उक्त महिला बता रही है कि वह अशिक्षित है. उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई लेनदेन या अलग से पासवर्ड, ओटीपी बताना, इस तरह की ठगी नहीं हुई है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता को न्याय मिलेगा.
यह भी पढ़ें: