Chhattisgarh News: सौम्या चौरसिया की ईडी की कस्टडी समाप्त, कोर्ट ने भेजा जेल
Chhattisgarh Latest News: कोर्ट से ईडी ने 14 दिन का जुडिशियल रिमांड मांगा लेकिन कोर्ट ने केवल 5 दिन का जुडिशियल रिमांड दिया है. जानें इस मामले में फिर कोर्ट में कब होगी पेशी.
छत्तीसगढ़ में ईडी का एक्शन पिछले एक महीने से जारी है. ईडी ने बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अधिकारी सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किया है. ईडी ने कोर्ट में अपनी पूछताछ पूरी होने की जानकारी दी है. इसके बाद कोर्ट से ईडी ने 14 दिन का जुडिशियल रिमांड मांगा लेकिन कोर्ट ने केवल 5 दिन का जुडिशियल रिमांड दिया है. इस मामले में अब 19 दिसंबर को फिर से कोर्ट में पेशी होगी.
सौम्या चौरसिया को 5 दिन के लिए जेल भेजा गया
दरअसल 2 दिसंबर को अफसर सौम्या चौरसिया को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद 12 दिनों तक सौम्या चौरसिया ईडी की कस्टडी में रही है. अब ईडी ने सौम्या चौरसिया को 5 दिन के लिए जेल भेज दिया है. कोर्ट से सौम्या चौरसिया को रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. लेकिन बुधवार की सुनवाई में कोर्ट में ईडी ने चार्जशीट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इसलिए बचाव पक्ष के वकील ने राहत की सांस ली है. लेकिन ईडी की जांच चलने तक सौम्या चौरसिया को कोर्ट के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
चार्जशीट पर ईडी का कोई प्रपोजल नहीं
कोर्ट के फैसले के बाद सौम्या चौरसिया के वकील मनिंदर सिंह ने मुस्कुराते हुए बताया कि पिछली बार ईडी ने 4 दिन का रिमांड लिया था. ईडी ने आज कोर्ट में कहा है उनको अब और पूछताछ नहीं करनी है. जब तक हमारी जांच चल रही आप उनको जेसी भेज दीजिए. ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 5 दिन के जेसी में भेजा है. इसके बाद मनिंदर सिंह ने बताया कि आज की पेशी में ईडी की तरफ से कोई प्रपोजल नहीं रखा गया था.
जेल में सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई और 3 कारोबारी पहले से ही है
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोयला ट्रांसपोर्ट परमिट में गड़बड़ी कर अवैध लेवी जैसे आरोप पर ईडी पिछले दो महीने से कार्रवाई कर रही है. अबतक ईडी ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी,लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल गिरफ्तार किया गया है. इन सब के खिलाफ ईडी ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दिया है. अगले महीने 13 जनवरी को इसपर पंजीयन कराया जाएगा और कोर्ट में चार्जशीट पर बहस होगी. तब तक के लिए चारों को कोर्ट ने रायपुर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: