Raipur News: दिवाली आने वाली है और इसी के साथ त्योहार की तैयारियां भी तेज हो गई हैं. दिये बनाने से लेकर रंगोली का सामान तैयार करने तक हर जगह की बाजारों में रौनक देखी जा सकती है. हालांकि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिवाली की अलग तरह की तैयारियां चल रही हैं. यहां दिवाली के लिए गाय के गोबर को लिपाई के लिए तैयार किया जा रहा है. इस गोबर से कई लोग अपने पूजा घर की लिपाई करते हैं. इसके अलावा इससे दिए भी बनाए जाएंगे. यहां के गोकुल नगर गोठान में 13 स्व – सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लिपाई के लिए गोबर तैयार किया जा रहा है.


लिपाई के मिलेगा गोबर –
स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तीन रंगों में गोबर तैयार किया जा रहा है. लाला, पीला और सामान्य रंग. देशी गाय के गोबर को तैयार किया जा रहा है. राजधानी के सी मार्ट में इसे बेचा जाएगा. गोबर को दस रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाएगा. महिला समूह को दिवाली से पहले तीन टन गोबर लिपाई के लिए तैयार करने का लक्ष्य दिया गया है.


पिछले साल आई थी खूब डिमांड –
स्व सहायता समूह की महिलाओं का कहना है कि पिछले साल लिपाई के लिए गोबर की मांग करने काफी संख्या में लोग गोठान आए थे. इसे देखते हुए इस साल लिपाई का गोबर तैयार करने का फैसला किया गया है. गोकुल नगर गोठान में करीब 400 देशी गाय हैं. यहां इनके गोबर से 32 अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. इसमें देशी गाय के गोबर से हवन सामग्री, कंडे, खाद, सिल्लियां, सूटकेश, चप्पल, मूर्ति, पेंटिंग और टाइल्स समेत 32 प्रकार की सामग्री बनाई जाती है.


ऑनलाइन भी हो सकती है बिक्री –
लिपाई के गोबर और दीपक की ऑनलाइन बिक्री की भी योजना है. ऑनलाइन माध्यम से भी ये सामग्री लोगों के घर तक पहुंचायी जा सकती है. इस साल लगभग 70 हजार दीपक और तीन टन लिपाई के लिए गोबर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इससे स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा.


ये भी पढ़ें:


Delhi News: संजय गांधी नगर बनेगा परिवहन और लॉजिस्टक हब, MCD ने जारी किया 70 पार्किंग स्थलों के लिए ई-टेंडर