Soni Sori Electricity Connection: छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक मचे बवाल के बाद आखिरकार सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी का बिजली कनेक्शन जोड़ दिया गया. बता दें कि लंबे समय से सोनी सोरी ने अपने घर का बिजली बिल नहीं भरा था, जिसके बाद सीएसईबी CSEB ने उनका बिजली कनेक्शन काट दिया था. सोनी सोरी के घर की बिजली काटे जाने को लेकर दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने सोनी सोरी का बिजली कनेक्शन काटे जाने को लेकर सवाल किया था दिया था. इसके बाद राहुल गांधी ने खुद इसकी जानकारी लेने की बात कही थी.


राहुल गांधी द्वारा जानकारी लेने के बाद उसी दिन रात CSEB ने सोनी सोरी के घर की बिजली का तार जोड़ दिया. दरअसल सोनी सोरी को जवानों की सुरक्षा भी मिली हुई है. उनकी सुरक्षा में 8 से 10 जवान सोनी सोनी के घर में ही बने क्वाटर में रहते हैं.


बता दें कि सीएसईबी विभाग ने सोनी सोरी के पूरे घर की बिजली की लाइन काट दी थी जिससे उनके घर में रह रहे जवान भी कई दिनों तक अंधेरे में डूबे रहे और उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. बिजली बिल के भुगतान के लिए सोनी सोरी ने बकायदा समय भी मांगा था लेकिन CSEB के अधिकारी नहीं माने और उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया  लेकिन राहुल गांधी तक मामला पहुंचने के बाद पहुंचा सीएसईबी ने बिना बिजली बिल भुगतान के ही उनका कनेक्शन जोड़ दिया.


Bastar: धर्मांतरण पर भ्रम फैलाने वालों की अब खैर नहीं, पोस्ट वायरल करने वालों पर सख्ती के निर्देश


खोई हुई सरकारी नौकरी दिलाने की सरकार से की मांग
सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने एबीपी लाइव को बताया कि वह बेरोजगार होने की वजह से पिछले कुछ सालों से बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाई थीं. पिछले 10 सालों में उनपर नक्सल सहयोगी होने का आरोप लगाकर उन्हें कई तरह की यातनाएं दी गईं, यहां तक कि उनकी नौकरी भी छीन ली गई.  सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सभी मामलों में बाइज्जत दोषमुक्त कर दिया, बावजूद इसके सरकार ने उन्हें अब तक उनकी नौकरी वापस नहीं दी है. आर्थिक तंगी की वजह से कुछ महीनों से उन्होंने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया. उन्होंने कहा कि उन पर 25 हजार रुपए का बिल बकाया है. उन्होंने कहा कि विभाग ने उन्हें दो-तीन बार फोन कर इसकी जानकारी भी दी, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने बिजली विभाग को कहा था कि उनके पास अभी पैसे नहीं है बावजूद इसके उन्होंने उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया. सोनी ने कहा कि एक पत्रकार के माध्यम से जब राहुल गांधी तक ये बात पहुंची तब जाकर बिजली विभाग ने उनका कनेक्शन जोड़ा. उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने CSEB को बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है.


क्या था मामला
दरअसल बीते रविवार को दिल्ली में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने राहुल गांधी से बस्तर की सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी के घर का बिजली कनेक्शन काटने को लेकर सवाल किया था, हालांकि पहले राहुल गांधी ने पत्रकार को यह सवाल देश के प्रधानमंत्री से पूछने को कहा था, लेकिन उसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि वे जरूर इसके बारे में जानकारी लेंगे. राहुल गांधी के इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया और बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने इसकी जानकारी भी ली जिसके बाद रविवार को देर रात ही सीएसईबी की टीम ने सोनी सोरी के घर का बिजली कनेक्शन जोड़ दिया. हालांकि सोनी सोरी ने राज्य सरकार से यह भी दरख्वास्त भी की है कि उनके ऊपर लगे सारे इल्जाम बेबुनियाद साबित हुए हैं. ऐसे में उनकी सरकारी नौकरी उन्हें वापस दी जाए.