Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कई घंटों से लगातार हो रही है बेमौसम की बरसात, सीएम बघेल ने दिए ये निर्देश
Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के तमाम अधिकारियों को किसानों को हुए फसलों के नुकसान का आकलन करने का निर्देश जारी कर दिया है.
Chhattisgarh News: पिछले 24 घंटे से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बेमौसम बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को पहुंचा है. किसानों ने खेतों में दलहन, अरहर, चना और कई हिस्सों में धान की बुआई की है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कई इलाकों के किसानों की चिंता बढ़ गई है. धान खरीदी केंद्रों में भी बारिश का पानी पहुंच गया है. बेमौसम बारिश से जमा कई क्विंटल धान भीग गए हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत हुई है.
सीएम ने दिया फसलों के नुकसान का आंकलन करने का आदेश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों तक लगातार बारिश जारी रहेगी. ऐसे में किसानों के चेहरे पर फिर से एक बार चिंता की लकीरें दिखाई पड़ रही हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के तमाम अधिकारियों को किसानों को हुए फसलों के नुकसान का आकलन करने का निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा है कि धान खरीदी केंद्रों में धान बचाने के लिए व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए.
धान खरीदी केंद्रों में बारिश का पानी पहुंचने से कई क्विटंल भीगे धान
दुर्ग संभाग की बात करें तो कवर्धा, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव और दुर्ग जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश और रुक-रुक कर ओलावृष्टि हो रही है. इन जिलों के कई धान खरीदी केंद्र में खुले में पड़े धान भीग गए हैं. हालांकि कुछ स्थानों पर धान को बचाने के लिए शेड और त्रिपाल लगाए गए हैं. लेकिन मूसलाधार बारिश से धान को बचाने का प्रयास नाकाम साबित हुआ.
Manipur सरकार के मंत्री ने थामा BJP का दामन, NPP के कोटे से संभाल रहे हैं खेल मंत्रालय