Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिले में नेशनल हाइवे 30 से रहस्यमय ढंग से कार समेत लापता चार लोगों के शव जंगलवार के पास एक कुएं से बरामद हुए हैं. इस कार में लापता सभी 4 लोगों की लाश पुलिस ने बरामद की हैं. बताया जा रहा है कि सभी के शव कार में फंसे हुए थे. जेसीबी की मदद से कुएं से कार और 4 लोगों के शव को बाहर निकाला गया. शुरुआती जांच में पुलिस इसे एक हादसा मान रही है.


पुलिस का मानना है कि नेशनल हाइवे से उतरकर कार सीधे कुएं में गिर गई और कार में सवार 4 लोग कुएं से बाहर नहीं निकल सके, जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और कार कुएं में कैसे गिरी इसका पता लगा रही है.


कुएं में कार समेत चार लापता लोगों की मिली लाश
कांकेर के थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि बीते शनिवार को पड़ोसी राज्य उड़ीसा के 2 और कोंडागांव जिले के 2 लोग शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांकेर आए थे, शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी रात को करीब 11 बजे एक ही कार में वापस कोंडागांव की ओर निकले. रविवार सुबह तक घर नहीं पहुंचने और सभी 4 लोगों के मोबाइल फोन एक साथ  बंद आने के बाद परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस लापता लोगों की तलाश में टीम बनाकर जुट गई.


मोबाइल लोकेशन के आधार पर चला पता


जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल बंद होने की लोकेशन पर पता लगाया. लोकेशन के आधार पर जब पुलिस जंगलवार कॉलेज के पास नेशनल हाइवे 30 के किनारे बने एक कुएं के पास पहुंची तो पुलिस को कुएं के पास कार के पहिए के निशान दिखाई दिए. पुलिस को कार के कुएं में गिरने का अंदेशा हुआ, जांच के दौरान एक बैग मिलने पर पुलिस का शक यकीन में बदल गया. कुएं  में पानी और कचरा अधिक होने के कारण पुलिस ने पहले तो पानी कम करवाया, फिर कचरे को साफ करवाना शुरू किया. जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकालने की कोशिश की गई, कार के बाहर निकलते ही सब के होश उड़ गए. चारों लापता लोगों के शव कार में हीं फंसे हुए थे.


कुएं में कैसे गिरी कार,  जांच में जुटी पुलिस
इधर कुएं में कार मिलने पर तरह-तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं कि आखिर कार कुएं के भीतर कैसे जा गिरी? अनुमान लगाया जा रहा है कि टायर फटने या गाड़ी की हेडलाइट की अधिक रोशनी के चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी होगी. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से इसकी जांच में जुटी हुई है... इस हादसे में सपन कुमार सरकार उनकी पत्नी रीता सरकार, विश्वजीत अधिकारी और हजारी लाल ढाली की मौत हो गई. इधर इस हादसे के बाद उनके परिवार में गम का माहौल है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: मिलिए बालोद जिले के 'जुगाड़ू भैया' से, यूट्यूब से सीखकर बना दी इलेक्ट्रिक साइकिल