Bijapur News: एक ही कमरे में मिली पिता और दोनों बेटों की लाश, संदिग्ध परिस्थिति में मौत की जांच में जुटी पुलिस
Chhattisgarh के Bijapur जिले के एक गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की घर में लाशें मिली है. मृतकों में पिता और उसके दो बेटे बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले (Naxal affected Bijapur District) के संवेदनशील गांव जैगुर (Jaigur Village) में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रहस्यमयी तरीके से मौत (Mysterious Death) हो गई. मृतक बोमड़ा माड़वी और उसके दोनों बेटे मुगरु और रामू की संदेहास्पद तरीके से घर मे लाशें मिली हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात पिता और दोनों बेटे खाना खाकर सोये थे और उसके बाद सुबह उठे ही नहीं. सुबह आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया. किसी तरह की हलचल नहीं होने पर दरवाजा तोड़ा गया तो तीनों की लाशें जमीन पर पड़ी हुई थीं.
मामले की सूचना पुलिस (Chhattisgarh Police) को दी गई. पुलिस मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पोस्टमार्टम (Post Mortem) की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है क्योंकि उसी से मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस संदेहास्पद तरीके से हुई तीन लोगों की मौत के मामले की जांच कर रही है.
आसपास के लोगों ने यह बताया
मुहल्ले के लोगों ने बताया कि तीनों लोगों को किसी तरह की कोई बीमारी नही थी और न ही नक्सलियों ने द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है. लोगों के मुताबिक, सुबह जब मृतकों के घर में देखा गया तो रात के खाने में कोलियारी भाजी बनी थी. पुलिस ने सब्जी को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा है.
यह भी पढ़ें- Bastar News: बच्चों-महिलाओं को पोषण आहार देने में बड़ी लापरवाही, दे दिया एक्सपायर्ड 'रेडी टू ईट' पैकेट
मुख्य स्वास्थ अधिकारी ने यह कहा
जिले के मुख्य स्वास्थ अधिकारी सुनील भारती ने बताया कि तीन ग्रामीणों की मौत की खबर सामने आई है, जिसके बाद ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को जांच के लिए भेजा गया है. टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों और परिवार से मिलकर इस घटना के संबंध में जानकारी जुटाई है. हालांकि, स्वास्थ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर मृतक और उसके दोनों बेटों ने रात में एक ही प्रकार की कोलियरी भाजी और चांवल खाया था और उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है.
स्वास्थ अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का वास्तविक पता चल पायेगा. वहीं, जांगला थाना प्रभारी आरएन गौतम ने घटना की जांच के लिए वार्षिक टीम को मदद देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जांच के बाद पता चल पाएगा कि आखिर पिता और दोनों बेटो की मौत कैसे हुई है, फिलहाल जांच जारी है.