Bastar News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के धरमपुरा में स्थित एक निजी होटल में रुके विदेशी नागरिक की दो दिन पहले संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद उसकी शव की कोरोना जांच  रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है. दरअसल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और इस दौरान शव का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 


इधर रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उस होटल को कंटेनमेंट जोन घोषित करने और विदेशी नागरिक की मौत के बाद उसके शव के संपर्क में आए पुलिसकर्मी, होटल स्टाफ, मेडिकल टीम के सदस्यों के अलावा पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स को भी क्वॉरेंटाइन करने पर सस्पेंस  बना हुआ है. बताया जा रहा है कि विदेशी नागरिक का शव टेस्ट में कोविड पॉजिटिव आने के बाद अब उसके शव को इटली भेजने की प्रक्रिया भी जटिल हो गई है. दरअसल एयरपोर्ट अथॉरिटी किसी भी शव को कई टेस्टों के क्लियर होने के बाद ही हवाई जहाज में जगह देती है. इनमें सबसे प्रमुख टेस्ट कोविड है.


धरमपुरा के होटल में विदेशी नागरिक की मौत


प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार विदेशी नागरिक के शव का दोबारा कोविड टेस्ट करवाया जा रहा है और अगर दोबारा भी टेस्ट पॉजिटिव आता है तो फिर सारी प्रक्रिया जटिल हो जाएगी. हालांकि कोविड टेस्ट गाइडलाइन में दोबारा टेस्ट करवाने जैसा कोई प्रावधान नहीं है. लेकिन मामला विदेशी नागरिक की मौत का है और उसके शव को इटली भेजना है ऐसे में दोबारा टेस्ट की प्रक्रिया अपनानी पड़ रही है.


कोविड जांच में रिपोर्ट आया पॉजिटिव


दरअसल, जिले के नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के एक निजी कंपनी में इंजीनियर का काम करने आए इटली निवासी 71 वर्षीय फ्रांसिस्को मोरी की शहर के एक निजी होटल में दो दिन पहले संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इस विदेशी नागरिक की हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की, इसके बाद मर्ग कायम का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. डिमरापाल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू के मुताबिक  प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से उनकी मौत होने की पुष्टि हुई.


जिसके बाद शव  को पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल अस्पताल लाया गया और यहां पहले शव का कोरोना जांच किया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई. डॉ. अनुरूप साहू ने बताया कि क्योंकि मृतक दूसरे देश के रहने वाले थे और उनके शव को वापस इटली भेजा जाना है ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से शव का कोविड  टेस्ट किया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि एक और बार शव का कोविड टेस्ट किया जाना है, जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.


पुलिसकर्मी, होटल स्टाफ को हो सकते हैं क्वारेन्टाइन


इधर विदेशी नागरिक के शव का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है. हालांकि अब तक होटल को कंटेनमेंट जोन बनाने और  विदेशी नागरिक के मौत के दिन मौजूद पुलिसकर्मी, होटल स्टाफ और मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन  करने पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि घटना के दिन वहां मौजूद सभी की कोविड टेस्ट किए जाने की बात कही जा रही है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: अमित जोगी के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस खत्म, CM बघेल के खिलाफ पाटन सीट से किया नामांकन