Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में लंबे समय से बंद पड़े जगदलपुर दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को दोबारा शुरू करने की मांग तेजी से उठने लगी है. दरअसल कोरोना काल से ही इस ट्रेन को बंद कर दिया गया है जिसके चलते जगदलपुर से दुर्ग और राजधानी रायपुर जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बसों के किराए में भी तेजी से इजाफा होने के चलते यात्री और बस्तर वासी इस ट्रेन को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधि इसे जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की लंबे समय से मांग करते आ रहे है, लेकिन अब तक रेलवे प्रशासन ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है और बीते साढ़े तीन सालों से जगदलपुर-दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नहीं हो रहा है.
महंगे किराये दरों पर सफर करने को मजबूर यात्री
बस्तर में यात्री ट्रेनों को लेकर बस्तर वासियों को लंबे समय से जूझना पड़ रहा है. देश के कई हिस्सों में बंद पड़ी ट्रेनों को दोबारा शुरू कर दिया गया है, लेकिन जगदलपुर -दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस पिछले साढ़े 3 सालों से बंद पड़ी है. इस ट्रेन का परिचालन नहीं होने से यात्री काफी परेशान है. उन्हें 300 कि.मी राजधानी रायपुर जाने के लिए ज्यादा रकम अदा कर सफर करना पड़ता है. यात्री बसों के किराए 800 से 1000 रुपए कर दिए गए हैं. जबकि प्राइवेट वाहन में भी करीब 5 से 6 हजार रुपये यात्रियों को खर्च करना पड़ता है. ऐसे में बंद पड़े इस ट्रेन को दोबारा शुरू करने की मांग बस्तरवासी कर रहे हैं. वहीं बस्तर वासियों को उम्मीद है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब डबल इंजन की सरकार है. ऐसे में जरूर भाजपा के जनप्रतिनिधियों की आवाज रेल मंत्री सुनेंगे और एक बार फिर से जगदलपुर-दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस का दोबारा परिचालन शुरू हो सकेगा.
ट्रैन को दोबारा शुरू करने बैठक में लिया गया था फैसला
दरअसल, जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने बताया कि कुछ महीने पहले ही उड़ीसा के राजधानी भुवनेश्वर में हुए जोनल रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में वे भी शामिल हुए थे और इस बैठक में उन्होंने बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए कई प्रमुख मांगे रखी थी. इसमें जगदलपुर-दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करने की भी मांग रखी गई. इसके अलावा पूर्व विधायक ने बताया कि शहर के तीन जगहों पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए ओवरब्रिज बनाने के साथ ही जगदलपुर से रायपुर राजधानी तक रावघाट रेल परियोजना का काम जल्द से जल्द पूरा करने की मांग उन्होंने रखी थी. पूर्व विधायक ने बताया कि जोनल रेलवे उपभोक्ता परामर्श दात्री समिति की बैठक में उन्होंने बस्तर में रेल सुविधाओं के लिए 25 बिंदुओं में चर्चा की थी, और इनमें से कुछ मांगों पर जल्द पूरा करने की सहमति भी बनी, लेकिन अब तक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया गया है.