Double Murder Case in Dhamtari: धमतरी जिले में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया है. तीन दोस्तों ने ही मिलकर अपने दो दोस्तों को मौत के घाट उतारा था. एक दोस्त की लाश को पुल के नीचे फेंका और दूसरे दोस्त की लाश को महानदी के रेत में दफना दिया. तीनों आरोपी दोस्तों को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोहरे हत्त्या की वजह चोरी की रकम का आपसी बंटवारे में हुआ विवाद बताया जा रहा है.


3 दोस्तों ने मिलकर की थी 2 दोस्तों की हत्या


एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि 25 मई को सिहावा थाना क्षेत्र में एक डेड बॉडी मिली थी. मामले की तफ्तीश के दौरान पता चला कि मृतक चारामा का रहने वाला था और तीन दोस्तों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. जांच में आगे खुलासा हुआ है कि तीनों ने एक अन्य दोस्त को भी मौत के घाट उतारकर शव को नदी किनारे दफना दिया था. हत्या का कारण पैसे का लेनदेन था. दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.


पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा


आरोपी ईमामुद्दीन खान, दयाशंकर तिवारी और नूतन ध्रुव ने मिलकर हत्या करने की योजना बनाई. नूतन ध्रुव योजना के अनुसार 25 मई को युगल किशोर देवांगन और तरुण यादव को घर से रुपये देने की बात कहते हुए नगरी ले गया. नगरी में पांचों दोस्त एक साथ हो गए. नूतन को छोड़कर सभी ने जमकर शराब पी. दुकान से दुबारा शराब खरीदकर सभी लोग देउरपारा कर्णेश्वर मंदिर क्षेत्र के श्मशान घाट पर रात आठ बजे पहुंचे और फिर सभी शराब का सेवन किया.


Bastar News: नक्सलियों के गढ़ में ग्रामीणों के लिए देवदूत साबित हो रहे हैं CRPF जवान, ऐसे बचाई महिला की जान


नशे में धुत युगल किशोर देवांगन गाली-गलौज करने लगा. ईमामुद्दीन ने कुछ दूर जंगल की ओर ले जाकर एक बार चाकू से हमला किया और गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी आरोपित ने नूतन और दयाशंकर तिवारी को दी. इधर तरुण यादव को दोनों ने शराब पिलाकर मदहोश कर दिया था. तीनों ने तरुण को भी जंगल की ओर ले जाकर फिल्मी अंदाज में चाकू से बारी-बारी हमला किया और गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपियों ने मृतक तरुण यादव के शव को बाइक से 50 मीटर घसीटते हुए सोनामगर पुल के नीचे फेंक दिया.


दोस्त की लाश लेकर शराब भट्टी पहुंचे आरोपी


इस दौरान मृतक अर्द्धनग्न था. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों साढ़े आठ बजे फिर घटनास्थल पर मिले. इधर ईमामुद्दीन ने अपनी बाइक क्रमांक सीजी 19-9335 पर युगल किशोर देवांगन की लाश को रखा और पीछे नूतन को बिठाकर धमतरी के लिए निकले. नगरी पहुंचने पर आरोपित ईमामुद्दीन शव को बाइक में रखे हुए शराब खरीदकर फिर शराब का सेवन किया. इस बीच रास्ते में आरोपियों ने हाईवे पेट्रोलिंग और अर्जुनी पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन को देखा तो बाइक कोलियारी की ओर मोड़ते हुए अमेठी ले गए. नदी के किनारे बाइक को रोका और घसीटते हुए युगल किशोर के शव को महानदी किनारे दफना दिया. इस बीच मृतक के कपड़े और ईमामुद्दीन ने खून से सने अपने कपड़े को कानीडबरी मोड़ के पास जला दिया. उसके बाद टावेल पहनकर आरोपी घर पहुंचे.


Chhattisgarh News: ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र के लिए नहीं लगाना होगा RTO का चक्कर, करना होगा ये काम