Dhamtari: कुत्तों की वफादारी की मिसाल हैं कालू और छोटू, जंगल में बाघ से लड़कर ऐसे बचाई मालिक की जान
Dhamtari News: धमतरी में दो पालतू डॉग ने अपने मालिक की जान बाघ से लड़कर बचाई है. शिव प्रसाद नाम का शख्स जंगल में महुआ बिनने गया था तभी उसपर एक बाघ ने हमला कर दिया था. अभी उनकी स्थिति ठीक है.
Chhattisgarh News: कालू और छोटू नाम के दो पालतू कुत्तों ने अपने मालिक की जान बाघ से लड़कर बचाई है. दरअसल ये मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले का है, जहां ग्रामीण शिव प्रसाद लघु वनोपज संग्रहण करने के लिए जंगल गए थे. इसी दौरान बाघ ने उनपर हमला कर दिया. तब कालू और छोटू ने अपने मालिक की जान पर खेलकर रक्षा की.
महुआ बिनने गया था ग्रामीण
छत्तीसगढ़ में गर्मियों के दिनों में ही जंगलों में ग्रामीण लघु वनोपज संग्रहण के लिए जंगल जाते हैं. मंगलवार को सिंगपुरी इलाके के सिरकट्टी गांव के बुजुर्ग शिव प्रसाद पास के जंगल में महुआ बिनने गए थे. जहां अचानक बाघ ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. इसके बाद उसके पालतू कुत्तों ने बाघ को भौंक-भौंक कर भगाया. जिससे शिव प्रसाद की जान बच गई. बाघ के हमले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
Chhattisgarh के जंगलों में लगी आग, जारी है वन कर्मियों की हड़ताल...कैसे बचेगी जंगली जानवरों की जान
कुत्तों ने जंगली जानवर के हमले से बचाई जान
भागते हुए जब शिव प्रसाद घर पहुंचा तो परिजनों ने 108 की सहायता से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. शिव प्रसाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वो महुआ बीनने जंगल गया हुआ था तभी बाघ जैसा दिखने वाला जंगली जानवर उस पर हमला किया. खुद को बचाने के लिए हाथ से अपने सिर को छिपाने की कोशिश की. इस दौरान कालू और छोटू ने बाघ को भगाने में मदद की. जिससे मैं जान बचाकर भागने में सफल हुआ. हॉस्पिटल में शिव प्रसाद के बेटे प्यारेलाल नेताम ने बताया कि उनके घर में दो पालतू कुत्ते हैं जिसे हम कालू और छोटू के नाम से पुकारते हैं.
घायल मरीज की अस्पताल में इलाज जारी
बाघ के हमले से शिव प्रसाद को कई जगह चोट लगी है. धमतरी जिला अस्पताल में इलाज जारी है. घायल शिव प्रसाद के हालत पर जिला अस्पताल के डॉ. एस वानखेड़े ने बताया कि मरीज की स्थति ठीक है. चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नगर सेना के जवान ने किया युवती से रेप, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा